क्या बच्चन हाउस में नहीं रहती है जया बच्चन दरअसल ये सवाल इसलिए खड़ा किया गया क्योंकि ये हाल ही में जया बच्चन की अनंत अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी के दौरान एक वीडियो सामने आई जिसमें पूरे परिवार के साथ जया बच्चन अनंत अंबानी के प्री वेडिंग सेरेमनी को अटेंड करते हुए निकलते हुए नजर आ रही है जहाँ परिवार एक साथ खड़ा है तो वहीं फ्लाइट की टिकट हाथ में लिए जया बच्चन आगे की ओर बढ़ रही है.
देखा जा सकता है कि कैसे कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए जया बच्चन आगे निकल गई हालांकि परिवार पीछे था ऐसे में सवाल ये उठता है कि जया बच्चन परिवार को छोड़कर जा कहाँ रही है और ये भी सवाल उठाए गए कि क्या जया बच्चन बच्चन हाउस में नहीं रहती है ऐसे बीच में ये भी कयास लगाए जा रही है कि जया बच्चन मुंबई के लिए नहीं बल्कि कहीं और के लिए निकली है क्योंकि जो विडिओ एयरपोर्ट के सामने आई है.
उसमें श्वेता बच्चन अगस्त्या नंदा नजर आए साथ ही अमिताभ बच्चन अभिषेक बच्चन अराध्या ऐश्वर्या राय भी दिखाई दीं लेकिन अगर कोई दिखाई नहीं दिया तो वो थीं जया बच्चन जी हाँ जया बच्चन प्री वेडिंग सेरेमनी के दौरान निकलती हुई तो नजर आई लेकिन मुंबई एअरपोर्ट पर वो स्पॉट नहीं हुई ऐसे में सवाल ये खड़ा होता है कि जया बच्चन है आखिर गई कहाँ थी इसी ओर कयास ये भी लगाए जा रहे हैं.
क्योंकि चुनाव सर पर है ऐसे में जया बच्चन उत्तर प्रदेश में ही रहेंगी वो मुंबई कम आएँगी इस वजह से ये कयास लगाए गए कि वो इस बार उत्तर प्रदेश ही गई है जहाँ पर वो अपने चुनाव की तैयारियां कर रही हैं वहीं जया बच्चन की पूरी फैमिली यानी की अमिताभ बच्चन मुंबई की ओर रवाना हुए यही वजह है कि जया अकेली ही टिकट हाथ में लेकर एअरपोर्ट की ओर नजर आ रही है.
निकलते हुए ये कयास लगाए जा रही है कि जया बच्चन परिवार के साथ मुंबई गयी ही नहीं इस वजह से वो जल्दबाज़ी में एअरपोर्ट की ओर निकलती हुई नजर आई जबकि पूरा परिवार पीछे छूट गया वैसे इस खबर पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके अपनी राय जरूर बताएं