आईएएस और आईपीएस बनने के लिए बेहद कठिन परिश्रम करना होता है. इसकी परीक्षा इतनी कठिन होती है कि इसे पास करना हर किसी के बस की बात नहीं है. हर साल लाखों लोग यूपीएससी की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम छात्र इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं. तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा के पहले दो चरण लिखित और तीसरा चरण मौखिक होता है. इस दौरान ऐसे सवाल पूछे जाते हैं सिर सुनकर आपका सिर चकरा सकता है.
सवालः ऐसा कौन सा पक्षी है जो दूध से पानी अलग कर सकता है?
जवाबः हंस
सवालः वातावरण की नमी नापने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है?
जवाबः हाईग्रोमीटर
सवालः ऊंचाई मापने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है?
जवाबः अल्टीमीटर
सवालः भारत का सबसे ऊंचा बांध कौन सा है?
जवाबः भाखड़ा नागल बांध
सवालः गन्ना उत्पादन में भारत का कौन सा स्थान है?
जवाबः दूसरा स्थान
सवालः भारत में राष्ट्रपति पद हेतु न्यूनतम आयु कितनी है?
जवाबः 35 वर्ष
सवालः भारतीय संविधान के अनुसार राज्य की राज्यपालिका का प्रमुख कौन होता है?
जवाबः राज्यपाल
सवालः भारत का राष्ट्रीय खेल कौन सा है?
जवाबः हॉकी
सवालः लोनार झील भारत के किस राज्य में है?
जवाबः महाराष्ट्र
सवालः हॉकी का जादूगर किसे कहा जाता है?
जवाबः मेजर ध्यानचन्द
सवालः किस भारतीय खिलाड़ी को उड़नपरी के नाम से जाना जाता है?
जवाबः पी टी उषा
सवालः चेरापूंजी का नया नाम क्या है?
जवाबः सोहरा
सवालः कर्क रेखा को दो बार पार करने वाली नदी कौन सी है?
जवाबः माही नदी
सवालः आजाद हिंद फौज की स्थापना किस देश में हुई थी?
जवाबः सिंगापुर
सवालः भारत में इंटरनेट की शुरूआत कब हुई थी?
जवाबः 15 अगस्त 1995 में बीएसएनएल ने भारत में इंटरनेट की शुरूआत की थी.
सवालः ऑल इंडिया रेडियो की स्थापना कब हुई थी?
जवाबः 1936 में
सवालः फलों को पकाने के लिए किस गैस का उपयोग किया जाता है?
जवाबः एथिलीन
सवालः नाटो का मुख्यालय किस देश में स्थित है?
जवाबः बेल्जियम
सवालः पहले अंडा आया या मुर्गी?
जवाबः वैज्ञानिकों ने काफी रिसर्च के बाद ये निष्कर्ष निकाला है कि पहले मुर्गी आई थी अंडा नहीं, उनका तर्क है कि प्रोटीन जो अंडे के छिलके से बनता है वो केवल मुर्गी द्वारा ही निर्मित होता है.