कर्नाटक में हिजाब विवाद ने एक नया रूप ले लिया है. हाल ही में सामने आई एक विडियो में एक लड़की को देखकर कुछ छात्र जय श्री राम के नारे लगाने लगते है. लड़की ने भी जवाब में हिम्मत दिखाते हुए अल्लाह हु अकबर के नारे लगाये.
जानिए कौन है मुस्कान
सूत्रों के अनुसार उग्र नारे लगाती भीड़ के सामने डटी इस छात्रा का नाम मुस्कान है. मुस्कान मैसूर-बेंगलुरु हाइवे पर स्थित पीईएस कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स में बी. कॉम. द्वितीय वर्ष की छात्रा है. मुस्कान ने बताया कि उनकी तरह पांच अन्य छात्राओं के साथ भी इसी तरह की घटना घटित हुई.
मुस्कान ने घटना के बारे में बताया-
घटना के बारे में मुस्कान ने अख़बार इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ”मैं असाइनमेंट जमा करने जा रही थी. मेरे कॉलेज में पहुंचने से पहले ही कुछ छात्राओं को हिजाब पहनने के कारण परेशान किया गया था. जिनके साथ ऐसा पहले हुआ था वो रो रही थीं. मैं यहां पढ़ने आती हूं, मेरा कॉलेज मुझे ये कपड़े पहनने की इजाज़त देता है.
मुस्कान को मिला कॉलेज स्टाफ का साथ
मुस्कान ने बताया कि भीड़ में सिर्फ़ 10 फ़ीसदी छात्र मेरे कॉलेज के लोग थे. मुस्कान ने बताया कि नारे लगाती भीड़ में सब बाहरी लोग थे. जिस तरह से वे बर्ताव कर रहे थे उसने मुझे परेशान किया और मैंने उसका जवाब दिया. मुस्कान ने कहा कि उन्हें कॉलेज के प्रिंसिपल और अन्य कर्मचारियों के अलावा उनकी हिंदू सहपाठियों का भी उन्हें समर्थन मिला.
बीजेपी प्रवक्ता का बेतुका बयान
There was nothing brave about that radical,misguided girl screaming #AllahHuAkbar
Even most Islamic nations have done away with #Hijab
Those trending #HijabisOurRight should go to #Madarsas if they are so keen to still parade an 18th century mindset👎#JaiShriRam
Listen in👇 https://t.co/YwPyeGaHjT
— Sanju Verma (@Sanju_Verma_) February 9, 2022
मुस्कान की सभी सराहना कर रहे हैं और उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता संजू वर्मा ने अल्लाहु अकबर का नारा लगाने वाली छात्रा को एक कट्टरपंथी और गुमराह लड़की बताया है.
संजू वर्मा ने ट्वीट किया, “अल्लाहु अकबर के नारे लगाने वाली उस गुमराह और कट्टरपंथी लड़की ने बहादुरी वाला कोई काम नहीं किया है. बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा कि ज़्यादातर इस्लामिक देशों ने भी हिजाब पर रोक लगा दी है.