जानिए कौन है विंडीज के अकील हुसैन, आईपीएल में लग सकती है करोड़ों की बोली, ये 3 टीमें होंगी प्रबल दावेदार

अकील होसेन वेस्टइंडीज के एक क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में त्रिनिदाद और टोबैगो के लिए खेलते हैं. अकील होसेन धीमे बाएं हाथ के रूढ़िवादी गेंदबाज और बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. अकील हुसैन Akeal Hosein ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में तूफानी पारी खेलकर खूब वाहवाही बटोरी.

वेस्टइंडीज के अकील हुसैन का पूरा नाम Akeal Jerome Hosein (अकील जेरोम हुसैन) है. विंडीज टीम के क्रिकेटर अकील होसेन का जन्म 25 अप्रैल 1993 को पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद और टोबैगो में हुआ था. विंडीज टीम के 28 वर्षीय अकील होसेन की 2021 में अनुमानित कुल नेटवर्थ 7 करोड़ रुपये (1 मिलियन डॉलर) है, और उनकी आय का मुख्य स्रोत ब्रांड एंडोर्समेंट और क्रिकेट खेलना है.

अकील होसेन वेस्टइंडीज के एक क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में त्रिनिदाद और टोबैगो के लिए खेलते हैं. आपको बता दें सीरीज के दूसरे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओव में आठ विकेट पर 171 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में विंडीज टीम ने 19 ओवर में आठ विकेट पर 142 रन बना लिए थे और आखिरी ओवर में 30 रन बनाने थे.

हालांकि, टीम 28 रन ही बना पाई और एक रन से हार का सामना करना पड़ा. 20वें ओवर में स्ट्राइक पर अकील हुसैन और दूसरे छोर पर रोमारिया शेफर्ड थे. इंग्लैंड के लिए साकिब महमूद ने गेंदबाजी का जिम्मा संभाला था. महमूद ने इस ओवर में दो अतिरिक्त रन खर्च किये. इसके अलावा अकील ने तीन छक्के और दो चौके जमाते हुए 26 रन बटोर दिए.

Akeal Hosein celebrates after dismissing Kjorn Ottley | Photo | Global | ESPNcricinfo.comआईपीएल नीलामी जल्द ही शुरू होने वाली हैं. ऐसे में अकील हुसैन को टीमें तगड़े दाम पर खरीद सकती हैं. राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स और चेन्नई की टीम अकील हुसैन पर दाव खेल सकती है.

Leave a Comment