सलमान खान (Salman Khan) और भाग्यश्री ने साल 1989 में ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म से डेब्यू किया था. ऑन-स्क्रीन इस जोड़ी को काफी पसंद किया गया था हालाँकि फिर इस अभिनेत्री ने शादी करके फिल्म इंडस्ट्री से अलविदा कह दिया था. इसी बीच अब भाग्यश्री ने सलमान (Salman Khan) की निजी लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया हैं.
वाइल्डफिल्म्स इंडिया के साथ बातचीत के दौरान भाग्यश्री ने बताया कि 1989 में मैंने प्यार किया फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने उनसे एक बात कहीं थी.
अच्छी लड़कियां Salman Khan के प्यार में न पड़े
भाग्यश्री ने खुलासा किया कि सलमान ने एक बार खुद उनसे कहा था कि वह नहीं चाहते कि अच्छी लड़कियां उनके प्यार में न पड़े क्योंकि उन्हें खुद लगता हैं कि वह एक अच्छे आदमी नहीं हैं.
भाग्यश्री ने ये भी खुलासा किया कि सलमान ज्यादा समय तक एक महिला के साथ क्यों नहीं रहते हैं. दरअसल सलमान खान बहुत जल्दी बोर हो जाते हैं. यही वजह रही हैं कि उन्होंने कभी भी किसी को अपने करीब नहीं आने दिया हैं.
एक लड़के के साथ लंबे नहीं टिक सकते Salman Khan
भाग्यश्री ने बताया कि ‘सलमान ने खुद उन्हें बताया-‘ क्योंकि मुझे नहीं लगता हैं कि मैं एक अच्छा लड़का हूँ. मुझे नहीं लगता कि मैं किसी एक लडकी के साथ ज्यादा समय तक नहीं टिक सकता हूँ.’
सलमान ने भाग्यश्री से ये भी कहा था कि मैं बहुत जल्दी बोर हो जाता हूँ और जब तक मैं खुद इस चीज पर काबू नहीं पा लेता. मैं चाहूँगा कि लोग मुझसे दूर रहे. यही कारण हैं कि मैं उन्हें करीब नहीं आने देता हूँ.
सलमान की इसी बात पर भाग्यश्री ने बताया, औरतें सलमान खान (Salman Khan)के पीछे पड़ी रहती थी और उनकी इस तरह की सोच थी. भाग्यश्री ने ये भी कहा कि उनके को-एक्टर सलमान अपने परिवार को लेकर बेहद ही पोजेसिव रहे हैं और स तरह वो औरतों को लेकर भी उनकी यही सोच हैं.