आ-त्मह-त्या या ह-त्या इस दोनों वाकयों के बीच ही जिया खान की मृ-त्यु की पहेली उलझी हुई है पर जिया खान ने सु-साइड करने से पहले कुछ ऐसा कहा था जिसे सुन किसी का भी दिल दहल जाए। क्या जिया खान सु’साइड करने से पहले अपने दिल का दर्द बयां कर देना चाहती थीं। जिया ने बहुत ही कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। एक्ट्रेस की अचानक हुई मौ’त ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।

जिया की मौ’त का रह’स्य आज भी एक रहस्य बना हुआ है। लेकिन जब उनके नि’धन की बात आती है तो लोगों के दिल द’हल जाते हैं। जिया ने एक सुसा’इड नोट भी छोड़ा था, जिसमें प्यार, बेवफाई और दर्द का जिक्र था। उसने अपने सु’सा’इड नोट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन आ’त्मह’त्या के पीछे की वजह बताई।
View this post on Instagram
जिया खान के 6 पन्ने का सुसाइड नोट
जिया ने अपनी मौ’त से पहले करीब 6 पन्नों का सु’सा’इड नोट लिखा था, जिसमें उन्होंने धोखा, बेवफाई और प्यार में मिले दर्द का वर्णन किया था। जिया ने पत्र में लिखा कि “तुमने मुझे दर्द के सिवा कुछ भी नहीं दिया। मैंने तो सिर्फ और सिर्फ तुमसे ही प्यार किया था, लेकिन बदले में तुमने मुझे क्या दी, ‘बस तन्हाई’। तुम्हारे साथ रहकर भी मैं हमेशा अकेली महसूस करती रही और आज भी मैं जिंदगी से अकेले ही लड़ रही हूं, मुझे सबसे ज्यादा दर्द तब हुआ जब मैंने हमारा बच्चा गिराया। तुमने हमेशा ही अपने सपनों के बारे में सोचा और मैंने हम दोनों के सुनहरे भविष्य के बारे में सोचा। एक औरत की महत्वाकांक्षाओं को तुमने कभी समझने की कोशिश नहीं की। मैं तब सबसे ज्यादा टूट गई थी जब मेरी सबसे बड़ी खुशी को तुमने अपने पैरों तले रौंद दिया था। मुझे ब’र्बाद कर दिया तुमने। मेरे पास जीने के लिए कुछ नहीं बचा है। मैंने तुमसे जितना प्यार किया शायद ही कोई और लड़की तुमसे उतना प्यार कर पाए। तुमने तो मुझे प्यार में सिर्फ रुसवाई दी है। मैं तुमसे कितना प्यार करती थी इस बात का एहसास तुम्हें अभी नहीं बल्कि मेरे जाने के बाद होगा। बहुत तकलीफ होती है जब आप किसी को खुद से ज्यादा चाहते हो और वो आपको तव’ज्जो नहीं देता। बस अब और तकलीफ नहीं सह सकती। मैं जा रही हूं, पहले भी मेरे पास कुछ नहीं था और अब भी नहीं है। मैंने सब कुछ खो दिया और अब मैं हमेशा के लिए सोने जा रही हूं। क्या मैं इस द’र्द की हकदार थी? जब तक तुम इस खत को पढ़ रहे होगे, मैं शायद इस दुनिया में न रहूं।”
जिया खान का करियर
जब जिया खान सिर्फ 16 साल की थीं, तब वह अपना करियर शुरू करने के लिए तैयार थीं। उन्हें फिल्म ‘तुमसा नहीं देखा’ से डेब्यू करने का मौका मिला, लेकिन किसी वजह से यह नहीं हो पाया। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘निशब्द’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया और तहलका मचा दिया। इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा हुई थी। फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन थे। बाद में उन्हें आमिर खान की ‘गजनी’ और ‘हाउसफुल’ में अक्षय कुमार के साथ देखा गया था।