Rinku Singh: आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh)ने अपनी पहचान बतौर विस्फोटक बल्लेबाज़ के रूप में बनाई है. उन्होंने आईपीएल 2023 में कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए कई तूफानी पारियों का मुज़ायरा पेश किया था. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में भी जगह बनाई. लेकिन अब भारत को रिंकू सिंह से भी खतरनाक बल्लेबाज़ मिल चुका है. ये बल्लेबाज़ अपनी तूफानी पारी से पल भर में मैच जीताने का दम रखता है. इसके अलावा ये बल्लेबाज़ 350 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करता है.
Rinku Singh से भी खतरनाक बल्लेबाज़ी करता है खिलाड़ी

दरअसल इन दिनों बैंगलौर में महाराजा टी-20 ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है., जिसमें युवा खिलाड़ी बढ़-चढ कर हिस्सा ले रहे हैं. 25 अगस्त को इस टूर्नामेंट में बैगलुरु ब्लास्टर बनाम मैसूर वारियर्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में बैंगलुरु ब्लास्टर की ओर से खेलते हुए सूरज अहूजा ने रिंकू सिंह (Rinku Singh)से भी खतरनाक बल्लेबाज़ी को अंजाम दिया. अब सूरज अहूजा की ये पारी चर्चाओं में आ गई है.
350 के स्ट्राइक रेट के साथ शानदार बल्लेबाज़ी

दरअसल इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बैंगलुरु ब्लास्टर ने 212 रन का स्कोर खड़ा किया था. सूरज अहूजा भी बैंग्लौर ब्लास्टर से खेलते हुए 10 गेंद में 35 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 छक्का और 2 चौका लगाया. अपनी पारी के दौरान इस बल्लेबाज़ ने 350 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए विरोधी टीम का धागा खोल दिया. सूरज अहूजा के अलावा बैंगलुरु ब्लास्टर के कप्तान मयंक अग्रवाल ने भी 57 गेंद में 105 रनों की पारी खेली.
सूरज अहूजा का करियर
 सूरज अहूजा रेलवे के लिए घरेलू टूर्नामेंट खेलते हैं. लेकिन अभी तक उन्होंने फर्स्ट क्लास और लिस्ट A क्रिकेट टूर्नामेंट में डेब्यू नहीं किया है. हालांकि टी-20 में उन्होंने 12 मैच खेलते हुए 92 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने करियर में 13.14 की औसत के और 126.02 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है.
सूरज अहूजा रेलवे के लिए घरेलू टूर्नामेंट खेलते हैं. लेकिन अभी तक उन्होंने फर्स्ट क्लास और लिस्ट A क्रिकेट टूर्नामेंट में डेब्यू नहीं किया है. हालांकि टी-20 में उन्होंने 12 मैच खेलते हुए 92 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने करियर में 13.14 की औसत के और 126.02 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है.
