टीवी की दुनिया बहुत ही अजीबोगरीब है। यहां कब क्या हो जाए ये बात कोई नहीं जानता। यहां कई ऐसे कपल्स भी हैं जो कि टीवी की दुनिया में भाई बहन का किरदार निभा चुके। किसी ने मोहब्बत में पड़ने के बाद भाई बहन का किरदार निभाया तो किसी ने सेट पर ही अपने को स्टार को दिल दे दिया। अपनी इस रिपोर्ट में आपको टीवी के उन कपल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो असल जिंदगी में एक दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन शो में वो भाई बहन के तौर पर नजर आते थे।
रोहन मेहरा और कांची सिंह (Rohan Mehra and Kanchi Singh)
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोहन मेहरा और कांची सिंह ने अक्षरा के बच्चों का किरदार निभाया था। शो में रोहन मेहरा और कांची सिंह भाई बहन के तौर पर नजर आए थे। शूटिंग के दौरान रोहन मेहरा और कांची सिंह ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। ये बात फैसले ही मेकर्स ने रोहन मेहरा और कांची सिंह को चेतावनी भी दी थी। मेकर्स नहीं चाहते थे कि रोहन मेहरा और कांची सिंह के रिश्ते का असर सीरियल पर पड़े। बाद में रोहन मेहरा ने बिग बॉस में जाने के लिए शो छोड़ दिया था। रोहन के जाने के बाद कांची सिंह भी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ज्यादा दिन नहीं टिक पाई।
शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ (Shoaib Ibrahim and Dipika Kakkar)
शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ सीरियल ससुराल सिमर का में कपल के तौर पर नजर आ चुके हैं। इस शो में काम करने के बाद शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ को सीरियल कोई लौट के आया है में स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला था। शो में शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने एक दूसरे के भाई बहन को किरदार निभाया था। उन दिनों शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इस दौरान शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने साथ में नच बलिए 8 में भी काम किया था। शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की भाई बहन की जोड़ी देखकर फैंस काफी हैरान रह गए थे।
किश्वर मर्चेंट और सुयश राय (Kishwer Merchant and Suyyash Rai)
किश्वर मर्चेंट और सुयश राय की लव स्टोरी की शुरूआत सीरियल प्यार की ये एक कहानी के सेट पर हुई थी। इस शो के बाद किश्वर मर्चेंट और सुयश राय ने सोनी टीवी के शो रिश्ता लिखेंगे हम नया में साथ काम किया था। इस शो में किश्वर मर्चेंट और सुयश राय भाई बहन के तौर पर नजर आए थे। बाद में किश्वर मर्चेंट और सुयश राय ने एक दूसरे से शादी कर ली थी। जल्द ही किश्वर मर्चेंट और सुयश राय माता पिता बनने वाले हैं।
अभिषेक वर्मा और अदिति भाटिया (Abhishek Verma and Aditi Bhatia)
सीरियल ये है मोहब्बतें में रुही और आदि तो आपको याद ही होंगे। इस भाई बहन की जोड़ी का किरदार अभिषेक वर्मा और अदिति भाटिया ने निभाया था। शो के दौरान अभिषेक वर्मा और अदिति भाटिया एक दूसरे के कैफी करीब आ गए थे। दावा किया जाता है कि अभिषेक वर्मा और अदिति भाटिया ने एक दूसरे को डेट करना भी शुरू कर दिया था। सेट पर अभिषेक वर्मा और अदिति भाटिया को रंगे हाथ भी पकड़ा जा चुका है। हालांकि अभिषेक वर्मा और अदिति भाटिया ने कभी भी इस डेटिंग की खबरों पर हामी नहीं भरी।
अविनाश सचदेव और शलमली देसाई (Avinash Sachdev and Shalmalee Desai)
टीवी सीरियल छोटी बहु में नजर आ चुके टीवी एक्टर अविनाश सचदेव भी अपना ऑनस्क्रीन भाभी को दिल दे बैठे थे। सीरियल इस प्यार को क्या नाम दूं एक बार फिर… में अविनाश सचदेव और शलमली देसाई ने साथ काम किया था। इस दौरान अविनाश सचदेव और शलमली देसाई एक दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हो गए। साल 2017 में अविनाश सचदेव और शलमली देसाई शादी भी कर चुके हैं।
चारू असोपा और नीरज मालवीय (Charu Asopa and Neeraj Malviya)
बॉलीवुड अदाकारा सुष्मिता सेन की भाभी बनने से पहले चारू असोपा टीवी एक्टर नीरज मालवीय को डेट कर चुकी हैं। सीरियल मेरे अंगने में चारू असोपा और नीरज मालवीय ने भाई बहन का किरदार निभाया था। इस दौरान चारू असोपा और नीरज मालवीय के अफेयर की खबरें आम हो गई थीं। चारू असोपा और नीरज मालवीय ने साल 2016 में अचानक सगाई करके सबको हैरत में डाल दिया था। हालांकि चारू असोपा और नीरज मालवीय का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया। जल्द ही चारू असोपा और नीरज मालवीय का ब्रेकअप हो गया।
रिंकू धवन और किरण करमाकर (Rinku Dhawan and Kiran Karmarkar)
सीरियल कहानी घर घर की में रिंकू धवन और किरण करमाकर ने ऑन स्क्रीन भाई बहन का रोल प्ले किया था। शो की शूटिंग के दौरान रिंकू धवन और किरण करमाकर को एक दूसरे से प्यार हो गया। बाद में रिंकू धवन और किरण करमाकर ने शादी कर ली थी।
यश टोंक और गोरी यादव (Yash Tonk and Gauri Yadav)
टीवी स्टार यश टोंक और गोरी यादव ने एकता कपूर के सीरियल कहीं किसी रोज में एक साथ स्क्रीन शेयर की थी। इस शो के दौरान यश टोंक और गोरी यादव ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। शो के सेट पर ही यश टोंक और गोरी यादव का प्यार परवान चढ़ा था। बाद में यश टोंक और गोरी यादव ने शादी करके अपने इस रिश्ते के एक नया नाम दे दिया।
मजहर सैय्यद और मौली गांगुली (Mazher Sayed and Mouli Ganguly)
मजहर सैय्यद और मौली गांगुली की मुलाकात भी अपने शो के सेट पर हुई थी। मजहर सैय्यद और मौली गांगुली ने एक साथ सीरियल कहीं किसी रोज में साथ काम किया था। यश टोंक और गोरी यादव के साथ मजहर सैय्यद और मौली गांगुली की भी जोड़ी सेट पर ही बनी है।