बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार के नि’ध’न से सिर्फ बॉलीवुड जगत ही स’द’मे में नहीं है.
क्रिकेट जगत भी दिलीप कुमार के नि’ध’न से काफी दुखी है. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से लेकर सचिन तेंदुलकर तक ने दिलीप कुमार के निधन पर अपना शोक प्रकट किया है.
वहीं पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने भी इस मौके पर अपना दुःख व्यक्त किया है. पाकिस्तान के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने ट्वीट में लिखा कि वास्तव में हम अल्लाह के हैं और हमें अल्लाह के पास ही वापस जाना है.
https://twitter.com/SAfridiOfficial/status/1412627136821800960
दिलीप कुमार के नि’ध’न से पाकिस्तान में भी गम का माहौल है. दिलीप कुमार पिछले काफी लंबे समय से बीमार थे. ऐसे में जब उनके निधन की खबर आयी, तो आम से लेकर खास तक इस खबर से गमगीन हो गया.
सचिन ने ट्विटर पर दिलीप कुमार की तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा कि दिलीप जी आपकी आ’त्मा को शांति मिले! कभी भी आपके जैसा कोई दूसरा नहीं होगा सचिन ने आगे लिखा कि भारतीय सिनेमा में आपका योगदान अतुलनीय है और आपकी कमी खलेगी.
मैं सायरा बानो जी और परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. पठान बंधुओं ने बभी दिलीप साहब के निधन पर दुःख वयक्त किया. इस लिस्ट में भारत के सहवाग, कोहली, लक्ष्मण, दिनेश कार्तिक और रवि शास्त्री के नाम भी शामिल हैं.
Really sad to know that Dilip Kumar saab is no more. My heartfelt condolences to his family and friends. He was one of the greatest icons of the film industry and he will live on forever through his work🙏🏻 #DilipKumar pic.twitter.com/cDM3hJ8RKG
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) July 7, 2021