करीब ढाई साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे उस्मान ख्वाजा ने तहलका मचा रखा है. पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर टेस्ट में उन्होने 91 रनों की पारी खेली. इससे पहले उन्होने रावलपिंडी टेस्ट में 97 और कराची टेस्ट में 160 और 46 रनों की पारी खेली थी. ख्वाजा का बल्ला जिस तरह आग उगल रहा है उस हिसाब से उन्हे अगला ‘ब्रैडमैन’ माना जा रहा है.
8 पारीयों में ही बाबर-कोहली को पछाड़ा
उस्मान ख्वाजा इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होने 5 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 8 पारीयों में 647 रन ठोके हैं. उनका औसत 107.83 का रहा है. ख्वाजा ने 3 शतक बनाए हैं. वहीं दो बार वह नाइंटीज पर आउट हुए हैं.
इस साल सबसे ज्यादा रन के मामले में कोहली और बाबर उनसे काफी पीछे रहे गए हैं. कोहली ने 3 मैच की 5 पारीयो में 189 रन बनाए हैं. वहीं बाबर ने 3 पारीयो में 248 रन बनाए हैं.
टेस्ट चैंम्पियशिप में भी आगे
ख्वाजा टेस्ट चैंम्पियनशिप में जोए रूट के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रूट ने 21 पारीयों में 1170 रन बनाए हैं. वहीं कोहली ने 16 पारीयो में 496 और बाबर आज़म ने 10 पारीयों में 560 रन बनाए हैं.