दिव्या भारती (Divya Bharti) बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस थीं. वे 5 अप्रैल 1993 को इस दुनिया से रुखसत हो गई थीं. क्या आप दिव्या भारती की बहन के बारे में जानते हैं जो दिखने में उनकी तरह ही बेहद खूबसूरत और आकर्षक हैं. उनके नैन-नक्श दिव्या भारती से काफी मिलते हैं.
दिव्या भारती (Divya Bharti) की बहन कायनात अरोड़ा उनकी तरह ही एक एक्ट्रेस हैं. उनका जन्म 2 दिसंबर 1986 को हुआ था. (Instagram/ikainaatarora)
कायनात अरोड़ा दिव्या भारती की कजिन हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कायनात अरोड़ा तमिल, मलयालम और पंजाबी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. (Instagram/ikainaatarora)
दिव्या भारती और कायनात भले सगी बहनें नहीं थीं, पर उनके बीच प्यार सगी बहनों से कम भी नहीं था.(Instagram/ikainaatarora)
कायनात अरोड़ा की शक्ल दिव्या भारती से इतनी मिलती है कि लोग अचरज में पड़ जाते हैं. (Instagram/ikainaatarora)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कायनात अरोड़ा, अक्षय कुमार की फिल्म ‘खट्टा मीठा’ में नजर आई थीं. (Instagram/ikainaatarora)
कायनात अरोड़ा ने फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती’ से बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई थी. कायनात अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. (Instagram/ikainaatarora)
कायनात अरोड़ा को सोशल मीडिया पर चाहने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. वे अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं.(Instagram/ikainaatarora)
कायनात अरोड़ा को अकेले इंस्टाग्राम पर 20 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. (Instagram/ikainaatarora)