धोनी बोले- मेरे ऊपर IPL में पैसा बर्बाद ना करें फ्रेंचाइजी, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह?

आईपीएल के इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) ने खिताब पर कब्जा जमाया था. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की अगुवाई में टीम ने चौथी बार यह कामयाबी हासिल की थी. चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) से अधिक बार सिर्फ मुंबई की टीम यह खिताब पांच बार अपने नाम करने में सफल रही है. फैंस धोनी को चेन्नई की ओर से अगले सीजन भी खेलता चाह रहे हैं.

Is MS Dhoni the heart of Chennai Super Kings? Here's what the owner feelsलेकिन महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की सोच कुछ अलग है. वह नहीं चाहते कि अगले सीजन के लिए टीम उन्हें रिटेन करें. एक इंटरव्यू के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन ने इस बात का खुलासा किया है कि धोनी नहीं चाहते कि चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें रिटने करें. हालांकि, धोनी के इस फैसले की पीछे की वजह को श्रीनिवासन ने बताया वो कही ना कही जायज भी लगती है.

जानिए धोनी की इस सोच के पीछे की वजह
दरअसल, श्रीनिवासन के मुताबिक हर टीम को रिटेन करने का अधिकार होगा. लेकिन उसके लिए फ्रेंचाइजी को रिटेन करने वाले खिलाडी को भारी-भरकम रकम देनी होगी. ऐसे में धोनी की सोच यह है कि सीएसके की टीम इतने पैसे किसी युवा खिलाड़ी पर खर्च करें जो अभी अपने करियर में अच्छा कर रहा हो. श्रीनिवासन ने कहा कि धोनी निष्पक्ष व्यक्ति हैं. इसलिए वे नहीं चाहते हैं कि टीम उन्हें रिटेन करने में अधिक पैसे खर्च करे.

धोनी को रिटेन करना चाहती है चेन्नई की टीम
धोनी को अगर चेन्नई की टीम चार खिलाड़ियों में रिटेन करती है तो उन्हें 16 करोड़ की रकम मिलेगी. जो कि माही नहीं चाहते इसलिए धोनी ने पहले ही अपने इरादे साफ कर दिए हैं. लेकिन श्रीनिवासन के मुताबिक चेन्नई की टीम धोनी को किसी भी हालत में छोड़ने को तैयार नहीं होगी. उन्हें धोनी चाहिए और ऐसे में धोनी को रिटेन करना पक्की बात है. अगर चेन्नई की टीम तीन या दो खिलाड़ी भी रिटेन करती है तो धोनी को 14-15 करोड़ रुपये मिलेंगे.

Leave a Comment