पहचानिए ! कौन है ये बच्चा जिसकी तुलना सलमान खान से की जा रही है, जानिए पूरा मामला

सोशल मीडिया पर कब क्या और क्यों वायरल हो जाएगा इसका शायद ही अंदाजा हो. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बच्चे की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है इस तस्वीर में दिख रहे बच्चे के साथ कुछ मजेदार कैप्शन देखने को मिल रहे हैं. जिसपे लिखा है कि किसे पता थे ये बच्चा कैटरीना कैफ को उड़ा ले जाएगा.

Childhood pictures of bollywood actors. बॉलीवुड एक्टर्स की बचपन की तस्वीरें.अब तक आप समझ गए होंगे कि ये तस्वीर किस शख्स के बचपन की है. एक जगह कैप्शन दिया है कि किसे पता था कि यह बच्चा सलमान की नाक के निचे से कैटरीना को उड़ा ले जाएगा. ऐसे ही मजेदार कप्शन से यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है.

बॉलिवुड ऐक्टर विकी कौशल और कटरीना कैफ की शादी की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। माना जा रहा है कि इनकी शादी 7-9 दिसंबर के बीच होनी तय हुई है। खबरों की मानें तो विकी और कटरीना की शादी राजस्थान के सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवारा में होगी। यह एक रॉयल वेडिंग होगी और शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। हाल में ऐसी भी खबर सामने आई थी कि दिवाली के दिन डायरेक्टर कबीर खान के घर पर विकी और कटरीना की रोका सिरेमनी भी हुई थी।

विक्की कौशल ने किया अनोखे अंदाज से कैटरीना कैफ को शादी के लिए प्रपोजअब कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो विकी कौशल इस शादी को अगले साल तक आगे बढ़ना चाहते थे मगर कटरीना के दबाव डालने पर यह शादी दिसंबर में हो रही है। ‘बॉलिवुड लाइफ’ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विकी और कटरीना की एक और शादी की डेट मई 2022 की निकली थी। विकी इसी तारीख पर शादी करना चाहते थे ताकि वह अपने काम के शेड्यूल को बेहतर बना सकें और शादी के बाद कटरीना के साथ वक्त बिताने के लिए समय निकाल लें।

कटरीना कैफ भी अगले साल तक अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग पूरी कर लेतीं। लेकिन कटरीना ने दिसंबर में शादी करना ठीक समझा। एक नजदीकी सूत्र ने बताया है कि कटरीना ने अपनी शादी के बारे में सबकुछ सोच-समझकर प्लान किया है। उन्होंने अपने वेन्यू से लेकर ड्रेस तक सभी की तैयारी कर ली थी। कटरीना कैफ आउटडोर रॉयल वेडिंग करना चाहती थीं। राजस्थान में मई के महीने में भयंकर गर्मी पड़ती है तो ऐसे में आउटडोर वेडिंग नहीं की जा सकती थी। इसी को देखते हुए कटरीना ने दिसंबर में ही शादी करने की ठानी है।

Leave a Comment