टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान अपनी वाइफ सफा बैग के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हैं. फोटो में सफा को बुर्के में ही देखा जाता है. लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें मौजूद हैं, जिसे देखकर लगता है कि वह बेहद खूबसूरत हैं.
इरफान और सफा साल 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे. उनकी शादी में करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे. इरफान और सफा की शादी मक्का में हुई थी. इस शादी को पूरी तरह से सीक्रेट रखा गया था.
View this post on Instagram
इरफान किसी परिचय के मोहताज नहीं है. वह टीम इंडिया के ऑलराउंडर रह चुके हैं. इरफान 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीतनी वाली टीम का हिस्सा थे. टीम इंडिया को चैम्पियन बनाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इरफान अपने खेल के अलावा हैंडसम लुक के लिए भी जाने जाते हैं.
View this post on Instagram
सफा की बात करें तो वो भी बेहद खूबसूरत हैं. वह मिडिल ईस्ट एशिया क्षेत्र की मशहूर मॉडल रह चुकी हैं. उनकी तस्वीरें मशहूर फैसन मैग्जीन में छप चुकी है. सफा इरफान से 10 साल छोटी हैं. वह ट्रेंड नेस आर्टिस्ट हैं.
View this post on Instagram
सफा के पिता मिर्जा फारूख बेग सऊदी अरब के बिजेनसमैन हैं. बताया जाता है कि सफा और इरफान की पहली मुलाकात दुबई में हुई थी. सफा का जन्म 28 फरवरी, 1994 को हुआ. वह जेद्दा में ही बड़ी हुई हैं और इंटरनेशनल स्कूल से उनकी पढ़ाई हुई है. शादी के बाद सफा अपने जीवन को निजी रखना ही पसंद करती हैं.
View this post on Instagram
2016 में शादी के बंधन में बंधने वाले सफा और इरफान का एक क्यूट सा बेटा है. उसका नाम इमरान खान पठान है.