पहली बार शाहरुख खान के ”मन्नत” और दुबई वाले लग्जरी घर के अन्दर की तस्वीरें आईं सामने, जीते हैं बादशाहों जैसा जीवन…

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Birthday) ने 2 नवंबर को उम्र का एक और पड़ाव पार कर लिया है और वह अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। शाहरुख खान को यूं ही किंग खान का नाम नहीं दिया गया है, वह किंग वली शानदार लाइफ भी जीते हैं। इस स्पेशल मौके पर आपको दिखाते हैं उनकी इसी किंग लाइफ की झलकियां। यहां पेश है शाहरुख के बेशकीमती शानदार प्रॉपर्टी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें, जो समंदर किनारे आलीशान बंगले ‘मन्नत’ से लेकर उनके दुबई वाले घर के अंदर की हैं।

Shah Rukh Khan expensive properties picturesShah Rukh Khan expensive properties picturesशाहरुख खान के फैन्स उनके घर ‘मन्नत’ की बाहर से बस एक झलक पाने के लिए न जाने कितने दूर-दूर से आते हैं। शाहरुख खान का यह घर मुंबई के उन अट्रैक्शन में से एक है, जिसे मुंबई घूमने पहुंचे लोग अगर नहीं देख पाते हैं तो मानते हैं कि उनका ट्रिप अधूरा रह गया।

Shah Rukh Khan expensive properties picturesShah Rukh Khan expensive properties picturesयही नहीं शाहरुख अपने करियर के शुरुआत में मुंबई में फ्लैट में रहते थे। मुंबई के कार्टर रोड पर उनका सी फेसिंग फ्लैट श्री अमृत अपार्टमेंट के 7वें फ्लोर पर उनका 3 बेडरूम वाला फ्लैट था। आज शाहरुख आलीशान प्रॉपर्टीज़ और करोड़ों के बंगलों के मालिक हैं। मुंबई में समंदर किनारे उनके बंगले ‘मन्नत’ के अलावा अलीबाग में उनका अपना फार्महाउस (Deja Vu farms )मौजूद है, जहां पूल, प्राइवेट हेलिपैड जैसी कई सुविधाएं हैं। अक्सर छुट्टियां मनाने और सेलिब्रेशन के लिए वे यहीं आते हैं।

Shah Rukh Khan expensive properties picturesShah Rukh Khan expensive properties picturesशाहरुख खान के 200 करोड़ वाले इस 6 मंजिली ‘मन्नत’ की बात करें तो यहां 5 बेडरूम हैं, शानदार लाइब्रेरी, सारी सुविधाओं से लैस जिम, पूल और प्राइवेट मूवी थिएटर हैं। उनके घर के अंदर की तस्वीरें किसी राजा-महाराजा जैसी लाइफ की झलकियां दिखाती हैं।

Shah Rukh Khan expensive properties picturesShah Rukh Khan expensive properties picturesशाहरुख खान कभी दिल्ली में एक रेंट के घर में रहते थे। दिल्ली शाहरुख खान और गौरी दोनों के दिलों के काफी करीब है। यहीं दोनों की मुलाकात हुई, यहीं पढ़े और यहीं शादी भी हुई है। इसलिए, दिल्ली में घर न हो ऐसा संभव नहीं। साउथ दिल्ली में शाहरुख और गौरी का आलीशान मेंशन है।

Shah Rukh Khan expensive properties picturesShah Rukh Khan expensive properties picturesShah Rukh Khan expensive properties picturesइसके अलावा दुबई का जन्नत कहा जानेवाला जुमेराह बीच पर भी शाहरुख का एक आलीशान आशियाना है। बताया जाता है कि यह विला 8,500 स्क्वायर फीट के एरिया में फैला है, जबकि पूरा प्लॉट 14000 स्क्वायर फीट में है। बताया जाता है कि यह शानदार विला सितंबर 2007 में दुबई के एक प्रॉपर्टी डेवलेपर ( Nakheel PJSC) ने उन्हें गिफ्ट किया था और तब इसकी कीमत 18 करोड़ थी। इस शानदार विला में 6 खूबसूरत बेडरूमके साथ-साथ दो रिमोट कंट्रोल गैराज भी बने हुए हैं। इस विला में बेहद खूबसूरत पूल और प्राइवेट बीच भी हैं, जहां से समुद्र किनारे खेले जाने वाले खेलों का मजा लिया जा सकता है। कहते हैं कि इस विला का इंटीरियर शाहरुख की पत्नी खुद गौरी खान ने डिजाइन किया है।

Leave a Comment