पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने ऐसा मनाया ईद का जश्न, बाबर आजम से लेकर शाहिद अफरीदी तक ने दी बधाई, देखें

आज देशभर में ईद-अल-अजहा या बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है.

इसको लेकर बीते कई दिनों से तैयारियां जोरों पर थी. बकरीद के त्योहार को कु’र्बा’नी के दिन के रूप में भी याद किया जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक रमजान के दो महीने बाद कु’र्बा’नी का त्योहार बकरीद आता है.

आज देशभर में ईद-अल-अजहा या बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. इसको लेकर बीते कई दिनों से तैयारियां जोरों पर थी. बकरीद के त्योहार को कुर्बानी के दिन के रूप में भी याद किया जाता है.

भारत के अलावा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में ईद का जश्न मनाया जा रहा है. वहां के क्रिकेटर्स ने अपने फैंस को ईद मुबारक की बधाई दी है.

शाहिद अफरीदी ने सोशल मीडिया पर फैंस को बधाई दी.

बाबर आजम ने साथी खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें शेयर कर बधाई दी.

https://twitter.com/shoaib100mph/status/1417675273043124228

शोएब अख्तर ने फैंस को कुछ ऐसे बधाई दी है.

शोएब मालिक ने सभी फैंस को मुबारकबाद देते हुए तस्वीर शेयर की.

Leave a Comment