कहते है लाफ्टर इस द बेस्ट मेडिसिन और हँसना मुस्कुराना और जीवन में खुश रहना हमारे सेहत के लिए सबसे उत्तम माना जाता है और वही अपने आप को खुश रखने के लिए जोक्स किसी मेडिसिन से कम नहीं होते है और आज हम आपके लिए एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आप भी हनते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला
पिंकी– तेरे भाई ने क्या किया जो उसे पुलिस घसीटते हुए ले जा रही ही? 😳
चिंकी– बेचारे ने तो एक दुकान खोली थी
पिंकी– पर दुकान खोलने के लिए पुलिस ने क्यों पकड़ लिया? 😳
चिंकी– अरे… हथोड़े से खोली थी ना 😅
दादा जी पोते से बोले– फॉरन मेरे दांत लेकर आ
पोता बोला– अभी तो रोटी भी नहीं बनी, दांत का क्या करोगे?
दादा जी– रोटी को मार गोली, पड़ोसन SMILE दे रही है… मुझे भी उसको कातिलाना SMILE देनी है 😎😁
( पति-पत्नी बेड पर चिपक कर लेटे हुये हे थे…
तभी पति ने पत्नी के कंधे पर हाथ फेरना शुरू कर दिया… फिर उसके पेट को सहलाने लगा… इतने में पत्नी ने भी रोमांटिक मूड में पति का हाथ पकड़ लिया )
तभी पति ने पत्नी के कान में बोला– सोजा पिशाचनी.. टीवी का रिमोट ढूंढ रहा हूं…पता नहीं कहा दबा कर बैठी है 😂🤣
पत्नी– यार तुम्हें कितनी बार समझाऊँ झगड़े के बीच में मुझे सॉरी बोलके झगड़ा खतम मत किया करो
पति– क्यों ?? 😳
पत्नी– क्योंकी मेरा तुम्हे लतियाने का सारा प्लान चौपट हो जाता है।😠
आज का परम ज्ञान –
“ सफल होने की कश्मकश में सेहत का भी ध्यान रखें…
कहीं ऐसा न हो सफलता आपके कदम बाद में चूमे
और आपका पेट सफलता को पहले चूम ले ” 😝😜
एक अंधे आदमी को शराबी की आँखें लगाई गई… जब ऑपरेशन के बाद भी अंधा आँखें खोल नहीं पाया तो शराबी को वापिस बुला कर डॉक्टर ने पूछा:
डॉक्टर – क्यों बे बेवड़े तेरी आँखें खुल क्यों नहीं रही? 😠
शराबी – माफ करना डाक्टर साहब, बताना भूल गया था.. ये आँखें 2 पेग चढ़ाने के बाद ही खुलेंगी हैं 😝😜