पूर्व फिल्मी अदाकारा सना खान उमराह के पवित्र सफर के लिये सऊदी अरब रवाना हो गयी हैं. साथ में उनके पति मुफ्ती अनस सैयद भी उनके हमराह गये हुए हैं
इस सफर पे निकलने से पहले सना खान ने एक फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करके अपने और अपने पति अनस सैयद के उमराह की यात्रा के लिये निकलने की जानकारी दी
सना खान ने तस्वीर के साथ खूबसूरत केप्शन भी दिया है जो कि इंग्लिश लिपी में लिखा गया है हिंदी और उर्दू उच्चारण के साथ जो कुछ इस तरह है
UMRAH
Kya hasi sama hoga,
Kya hasi ghadi hogi,
Jab khana Ek huda main hamari hazari hogi
Nikah ke baad hamari zindagi ka sabse khubsurat safar
” क्या हसीं समा होगा
क्या हसीं घड़ी होगी,
जब ख़ाना ए ख़ुदा में हमारी हाज़री होगी
निकाह के बाद हमारी ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत सफ़र
View this post on Instagram
इससे पहले भी सना खान अपने और अपने पति अनस सैयद के फोटो समय समय पर अपलोड करती रहती हैं
जो कि काफी वायरल होते हैं
अनस सैयद और सना खान की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी पापुलर है तथा दोनों कपल की आपसी समझ की हर तरफ तारीफें होती हैं
लेकिन साथ ही साथ सना सैयद और मुफ्ती अनस को अपनी पर्सनल लाइफ के मूमेंट्स शेयर करने पर फेसबुकिया मुफ्तियों की ट्रेनिंग का भी शिकार होना पड़ता है
सना खान ने पिछले साल अपनी बॉलीवुड लाइफ को अलविदा कहकर लोगों को चौंका दिया था और एकाएक तमाम तरह की फिल्मों विज्ञापनों तथा तमाम प्रकार के टीवी कार्यक्रम करने से भी पूर्ण रूप से सन्यास की घोषणा कर दी थी
और अपने सन्यास के कुछ ही दिन बाद गुजरात के बड़े व्यापारी मुफ्ती अनस सैयद से निकाह करके अपनी नयी पारी की शुरूआत की थी और अभी हाल ही में दोनों की शादी की पहली सालगिरह पर भी सना खान ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर की थी जो कि काफी वायरल हुई थी तथा तब सना खान ने उस पोस्ट के साथ ही मक्का शरीफ के पवित्र सफर की कामना की थी जो कि उनकी हसरत आज पूरी होने जा रही है