बटलर का गुरूर चकनाचूर, आवेश खान ने पहली ही गेंद पर कर दिया क्लीन बोल्ड, तोड़ा ये रिकॉर्ड

आईपीएल 2022 में रविवार को दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला गया. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 165 रन बनाए. इस दौरान शिमरोन हेटमेयर ने 59 रनों की आतिशी पारी खेली.

बटलर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम
आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जोश बटलर रविवार को बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. उन्हे तेज गेंदबाज आवेश खान ने पांचवे ओवर में अपनी पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया. बटलर 11 गेंदों पर 13 रन बनाए.
RR vs LSG: Watch - Avesh Khan Cleans Up Jos Buttler For A Low Score

शुरूआती 10 ओवर में राजस्थान का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 67 रन था. लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे शिमरोन हेटमेयर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 59 रन बनाए. उन्होने 36 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौका और 6 छक्के लगाए. इसके अलावा पडिक्कल ने 29 और आर अश्विन 30 रन बनाए.

आवेश खान ने 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिया. उनके आईपीएल में 5 मैचों में 8 विकेट हो गए हैं. वह इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर आ गए हैं.

Leave a Comment