Salman Khans on scrceen sister Aashika Bhatia: सलमान खान (Salman Khan) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की यादगार फिल्म ”प्रेम रतन धन पायो’ ने बॉक्स ऑफिस पर जितना पैसा बनाया उतना ही लोगों का प्यार पाया. इस फिल्म में सलमान खान और सोनम के अलावा लोगों का ध्यान खींचने वालों में एक क्यूट लड़की भी थी. फिल्म में सलमान की दो बहनें थीं एक चंद्रिका (स्वरा भास्कर) और दूसरी राधिका यह किरदार आशिका भाटिया (Aashika Bhatia) ने निभाया था. आशिका अब पहले जैसी क्यूट नहीं बल्कि काफी हॉट और से-क्सी हो चुकी हैं. देखिए उनकी तस्वीरें…
क्यूटनेस से लोगों का जीता था दिल
बदल हैं गईं राधिका

‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान खान की बहन राधिका का लुक पूरी तरह से बदल चुका है. वह अब बॉलीवुड एक्ट्रेसेज से भी ज्यादा हॉट और बोल्ड हो चुकी हैं.
सोशल मीडिया पर हैं काफी एक्टिव

राधिका का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस आशिका भाटिया (Aashika Bhatia) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
शेयर करती हैं बो-ल्ड लुक

आशिका भाटिया (Aashika Bhatia) आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड और सेक्सी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
राजकुमारी से सुपरबोल्ड

इन तस्वीरों को देखकर लोग यकीन नहीं कर पाते कि यह वही राजकुमारी है जो मासूमियत के कारण फेमस हुई थी लेकिन अब यह सुपरबोल्ड हो चुकी हैं.
अदाएं करती हैं घा-य

आशिका भाटिया (Aashika Bhatia) के खूबसूरत बाल और अदाएं सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जाते हैं.
छोड़ी एक्टिंग की दुनिया

आपको बता दें कि आशिका भाटिया (Aashika Bhatia) ने बीते कई सालों से एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है.