पूजा भट्ट अपने बॉलीवुड करियर के’ अलावा कई विवादों से जुडी रही हैं, आज के इस आर्टिकल में उनके कुछ ऐसे ही विवाद बताने जा रहे हैं.
पूजा भट्ट एक ऐसी एक्ट्रेस है जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी के चलते सुर्खियां बटोरती है. इन्होने महज 17 साल की उम्र में फिल्म ‘डैडी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. आज हम आपको इस स्टोरी में पूजा भट्ट की लव स्टोरी से लेकर उनकी पर्सनल लाइफ तक के बारे में बताने जा रहे हैं. पूजा दिग्गज फिल्म निर्माता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और उनकी पहली पत्नी लॉरेन ब्राइट की बेटी है.
एक पिता और बेटी का रिश्ता भारत में बेहद ही पवित्र माना जाता है. लेकिन पूजा भट्ट का रिश्ता अपने पिता से विवादित रहा. महेश भट्ट और पूजा भट्ट के लिप तो लिप किस ने आग लगा दी थी. इस मुद्दे को शांत करने के चक्कर में महेश भट्ट ने और भी विवादित बयान दे दिया था. उन्होंने कहा था, ‘अगर पूजा मेरी बेटी नहीं होती, तो मैं उससे शादी करना पसंद करता.
पूजा भट्ट ने साल 1989 में फिल्म ‘डैडी’ से डेब्यू किया था. मगर उन्हें देश भर में पहचान 1991 में आई फिल्म ‘दिल है कि मानता नहीं’ से मिली थी. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस’ का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी दिया गया था. इसके बाद उन्होंने ‘जूनून’, ‘फिर तेरी कहानी याद आई’, ‘अंगरक्षक’, ‘चाहत’ और ‘नाराज’ जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया था.
पूजा भट्ट का रणवीर शौरी के साथ रिलेशनशिप
पूजा भट्ट का रिलेशन एक्टर रणवीर शौरी के साथ काफी लंबा रहा. ये दोनों पहले अच्छे दोस्त थे लेकिन बाद में दोनों की दोस्तों प्यार में बदल गई. ये दोनों लिव-इन में भी रह चुके है. पूजा भट्ट ने इस ब्रेकअप का जिम्मेदार रणवीर शौरी को ठहराया था. वह शराब पीकर उनसे अपमानजनक व्यवहार और मारपीट करते थे. वहीं एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि आम कपल की तरह हमारे बीच में भी झगडे हुआ करते थे. मैं उसकी बातों का जवाब नहीं देता था तो वह हिंसक हो जाती थी. मैं शराब पीने के बाद हिंसक होता था और वह बिना शराब पिए भी हिंसक हो जाती थी. रणवीर शौरी ने ये भी बताया कि, हर दिन की तरह, मैं पूजा के घर पर था. हमारे बीच सामान्य हाथापाई शुरू हो गई. मैंने रिश्ता खत्म करने का फैसला किया. वहां से बैग उठाकर चल दिया. मैंन नीचे आया तो उसका भाई लोहे की रॉड से मेरी गाड़ी के कांच फोड़ चुका था. राहुल ने मुझे भी उस रॉड से पीटना शुरू कर दिया.
रणवीर शौरी से अलग होने के बाद पूजा भट्ट को मनीष मखीजा के रूप में हमसफर मिला. उनके पति मनीष एक भारतीय वीजे और मुंबई के एक रेस्तरां के मालिक थे. पूजा और मनीष ने 2003 में शादी की थी. पूजा की शादी भी ज्यादा नहीं चली और दोनों 11 साल बाद अलग हो गए. पूजा भट्ट ने मनीष मखीजा संग तलाक लेने की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी थी.
आलिया भट्ट, महेश भट्ट -पूजा भट्ट की बेटी है
पूजा भट्ट अपनी छोटी बहन आलिया से बेहद ही स्पेशल बॉन्ड रखती है. दोनों एक-दूसरे के सक्सेस को एंजॉय करती है. महेश भट्ट और पूजा भट्ट के रिश्ते पर कई बार सवाल भी उठते रहे है. लोग इस बात को कहते रहे है कि महेश भट्ट -पूजा भट्ट की बेटी आलिया है. फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के प्रमोशन के दौरान आलिया भट्ट ने भी कहा था कि, ‘मैं महेश भट्ट और पूजा भट्ट की बेटी हूं. तब इस बात ने और बवाल काटा था. हालांकि बाद में आलिया ने इस पर सफाई भी दी थी.
पूजा भट्ट के अन्य विवाद
पूजा ने 90 के दशक में मेल मॉडल्स के साथ एक मैगजीन के लिए बोल्ड फोटोशूट किया था. इसके बाद उस ज़माने में उन्होंने बिकिनी अवतार से सुर्खियां बटोरी थी. उन्होंने अपनी न्यूड बॉडी पर पेंट लगाकर फोटोशूट करवाया था.
साभार