बिना पिता के कुछ ऐसा बीता कैटरीना कैफ का बचपन, तलाकशुदा मां पर थी 8 भाई-बहनों की परवरिश की जिम्मेदारी!

बॉलीवुड की हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को कौन नही जानता हैं उनकी सुंदरता और उनके अभिनय के सभी फैन हैं वैसे बॉलीवुड मे आये दिन ही उनका नाम किसी ना किसी बॉलीवुड कलाकर के साथ जुड़ता रहता हैं मगर सबसे ज़यादा जिनके साथ उनकी जोड़ी पसंद की जाती हैं वे हैं सभी के दिलो पर राज करने वाले अभिनेता सलमान खान दर्शकों को इन दोनों की जोड़ी बहुत पसंद आती हैं इन दोनों जितनी भी फिल्मे की हैं वे हिट ही जाती हैं मगर आज के इस लेख मे हम आपको कैटरीना के निजी जीवन के बारे मे बताने जा रहे हैं जो की आम तौर से कम ही लोग जान पाते हैं.

मिली जानकारी के अनुसार कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 को हांगकांग में हुआ था इनके परिवार की बात करें तो कैटरीना कैफ के पिता पिता मोहम्मद कैफ जो कि कश्मीरी मूल से हैं और ब्रिटिश बिजनेसमैन है बात करें कैटरीना कैफ की मां की तो एक इंग्लिश लॉयर और चैरिटी वर्कर है,जिनका नाम सुज़ेन है,तब उनके माता-पिता अलग हो गए.कैटरीना और उनकी आधा दर्जन बहनें अपनी माँ के साथ रह गईं.हवाई में कुछ दिन रहने के बाद कैटरीना इंग्लैंड चली गईं और चौदह वर्ष की आयु में उन्होंने मॉडलिंग शुरू की.

बॉलीवुड में कैटरीना को लाने का श्रेय कैज़ाद गुस्ताद को जाता है.वे जैकी श्रॉफ की पत्नी के लिए ‘बूम’ नामक फिल्म बना रहे थे और खूबसूरत कैटरीना उन्हें उपयुक्त लगीं. ‘बूम’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई.विदेश में पली-बढ़ी कैटरीना का अभिनय भी खराब था.उन्हें हिंदी बिलकुल भी समझ में नहीं आती थी.कैटरीना का अनुभव बुरा रहा और बॉलीवुड के फिल्मकारों को भी कैटरीना में कोई खासियत नजर नहीं आई.उन्हें वेस्टर्न लुक वाली ऐसी अभिनेत्री बताया गया, जिसके हावभाव भी विदेशी लड़कियों जैसे थे.

सोशल मीडिया द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यूं तो कैटरीना कैफ का काफी बड़ा परिवार है आपको बता दें कैटरीना कैफ की तीन बड़ी बहने हैं जिनका नाम है स्टैफनी क्रि क्रिसटीन और नताशा हैं इनका एक बड़ा भाई भी हैं मायकल.इन सबसे छोटी तीन बहने भी है मेलिसा सोनिया और इसाबेल वैसे तो कैटरीना का जीवन काफी संघर्ष भरा रहा काफी उतार-चढ़ाव भी आएं सोशल मीडिया की माने तो कैटरीना की मां बाप का तलाक उनके बचपन में ही हो गया था,

जैसे कि उनकी परवरिश उनकी मां ने अपने दम पर अकेले ही की कहां जाता है कैटरीना कैफ की मां ने कभी बच्चों को उनके पिता का एहसास नहीं होने दिया कहा जाता है.कैटरीना की मां काफी सोशल भी है उन्होंने लोगों की सहायता के लिए अपने जीवन उनके नाम कर दिया यहां तक कि कैटरीना की स्कूलिंग भी काफी दिलचस्प है उन्होंने बाहर किसी स्कूल कॉलेज में ना पढ़कर काफी टाइम घर पर ही अलग-अलग ट्यूटर से शिक्षा ली,

इसका एक कारण यह भी रहा कैटरीना की मां का जॉब के कारण एक शहर से दूसरे शहर जाना इस तरह से उनके जीवन में यात्रा का काफी महत्व है हांगकांग में पैदा होने के बाद वे चीन चले गए फिर जापान इसी तरह आगे चलकर यूरोप और स्विजरलैंड और कई यूरोपियन देश गए कहा जाता है कैटरीना लंदन चली गई और 3 साल रहने के बाद फिर भारत आई और यहां उनको काम मिला और यही कैटरीना का घर बन गया ।

Leave a Comment