बेशुमार दौलत और शौहरत के बावजूद जरा भी नहीं घमंड, राशिद खान की ये 12 फोटो उन्हे एक महान इंसान बनाती हैं

राशिद खान दुनियाभर की क्रिकेट लीग में खेल चुके हैं.

अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद युवा क्रिकेटर राशिद खान काफी चर्चा में हैं. अपने देश में भारी उथल-पुथल, परिवार की सुरक्षा की चिंता इन सब के बीच राशिद खान ने इंग्लैंड में आयोजित द हंड्रेड में शानदार प्रदर्शन कर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया. राशिद खान दुनियाभर की क्रिकेट लीग में खेलते नजर आते हैं. वह एशिया के सबसे अमीर और सबसे फेमस क्रिकेटर्स में से एक हैं. हांलकी फेमस और अमीर के होने के बावजूद वह जमीन से जुड़े हुए हैं. उनकी ये 12 तस्वीरें दिल जीत लेंगी.Will get married after Afghanistan lifts World Cup: Rashid Khan | Sports  News,The Indian Express
1-राशिद खान जब क्रिकेट के मैदान पर नहीं होते हैं तो वह अपना पारंपरिक पहनावा पठानी सूट पहनना पसंद करते हैं.479 Likes, 14 Comments - Rashid_khan19 (@rashidkhan19.l) on Instagram:  “😍😍😍😍😍😍😍 @rashid.khan19 @rashid.khan19 @rashid.khan19 @rash… | Lucky  man, Bowler, Khan
2- बिजी शेड्यूल के बावजूद वह अपने दोस्तों के लिए भी टाइम निकाल लेते हैं.Rashid Khan paints Afghanistan flag on face in The Hundred game amid unrest  in his home country
3- अफनानिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्होने चेहरे पर देश का झंडा बनवाकर वतनपरस्ती का इज़हार किया.Rashid Khan on Twitter: "#GreenTea late night @yuzi_chahal #Siraj  @imK_Ahmed13 ♥️♥️😍… "4-राशिद खान की कई भारतीय क्रिकेटर से अच्छी दोस्ती है.Rashid Khan Photos: Latest Rashid Khan Images, HD Wallpapers, Pictures,  Gallery of Actor Rashid Khan - Fresherslive5- राशिद जब फुर्सत में होते हैं तो वह खेतों या मैदान पर घूमना पसंद करते हैं.Turning point - The Week
6- राशिद खान अपने फैंस को कभी निराश नहीं करते. उनकी फैंस फॉलोइंग दुनियाभऱ में है.Rashid Khan Net Worth, Lifestyles: All About The Youngest Cricket Captain -  StarBiz.com
7- ईद के मौके पर अफगानिस्ता नें अपने परिवार के साथ.WATCH: Rashid Khan offers Namaaz prayers ahead of 2nd ODI against Ireland -  The12thMan8- राशिद खान को कई बार मैदान पर ही नमाज अदा कर लेते हैं.Rashid Khan on Twitter: "JummaaaMubarak… "9- बैतुल मुकद्दस से ली गई राशिद खान की फोटो. वह हज यात्रा कर करने मदीना शहर जा चुके हैंNews99 on Twitter: "Old click of Afghanistan's leading bowler Rashid Khan  spotted in Peshawar. #Afghanistan #Cricket #Team @ACBofficials #Bowler  @rashidkhan_19 #Click #OldPic #Spotted #Peshawar #Pakistan #AsiaCup…  https://t.co/DwuE9lessN"10- करियर के शुरूआती दिनों से ही राशिद खान शानदार खिलाड़ी रहे हैं.Leading cricketer, Rashid Khan announced as UNICEF Afghanistan's National  Ambassador
11- राशिद चैरिटी के मामले में भी पीछे नहीं रहते हैं. उन्हे वह यूनिसेफ अफगानिस्तान के ब्रांड एम्बेसडर हैं.Rashid khan | Mithali raj, Virat and anushka, Yuvraj singh
12- क्रिकेट खेलने के दौरान भी वह रोजे रखते हैं. और जमीन पर बैठकर ही खाना खाते हैं.

Leave a Comment