करीना कपूर (Kareena Kapoor) का बड़ा बेटा तैमूर (Taimur) अब भी बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक है। करीना आए दिन अपने बेटे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। इतना ही नहीं, तैमूर मीडिया के भी फेवरेट हैं और वो जब भी बाहर निकलते हैं तो पैपराजी के बीच उनकी एक झलक कैमरे में कैद करने की होड़ मच जाती है। इसी बीच, तैमूर के पापा सैफ अली खान ने बेटे को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर आप भी शॉक्ड रह जाएंगे। आखिर तैमूर को लेकर ऐसा क्या कह गए सैफ..
सैफ अली खान हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में पहुंचे। सैफ यहां अपनी अपकमिंग मूवी‘बंटी और बबली 2’ की को-स्टार रानी मुखर्जी के साथ नजर आए। शो के दौरान ही सैफ ने बेटे तैमूर को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया।
सैफ ने बताया कि जब फिल्म ‘तान्हाजी’ रिलीज हुई थी, तब तैमूर नकली त’लवा’रों के साथ लोगों का पीछा करता थे। हाथ में तलवार लिए तै’मूर की नकल उतारते हुए सैफ अली खान ने कहा- तैमूर ‘तान्हाजी’ रिलीज होने के बाद नकली तलवार उठाकर लोगों का हिंसक तरीके से पीछा करता था।
सैफ की बातें सुन रानी मुखर्जी भी हंस पड़ीं। रानी ने कहा- तैमूर के लिए अभी ये सब करना अच्छी बात है, वो चंचल है। इस पर सैफ ने कहा- मैं उससे अपने रोल के बारे में कहता था कि ये अच्छा आदमी है, लेकिन वो कहता है- मुझे तो बुरा आदमी बनना है और मुझे बैंक से पैसे चुराने हैं। सबका पैसा चुराना है।
इसके बाद रानी मुखर्जी ने कहा- लगता है तैमूर गलत राह पर जा रहा है। इस पर सैफ अली खान ने बताया कि वो ऐसे हालात से कैसे निपटते हैं। सैफ के मुताबिक, मैं तैमूर को उसकी मां करीना कपूर को सौंपते हुए कहता हूं कि प्लीज इसे सुधारो।
कुछ समय पहले सैफ अली खान ने भी एक इंटरव्यू में यह बताया था कि तैमूर को फोटो खिंचवाना पसंद नहीं है। उन्होंने कहा था कि जब भी करीना कपूर उनकी फोटो खींचने की कोशिश करती हैं तो वो उन्हें ऐसा करने से मना करते हुए कहता है- नो फोटो प्लीज।
सैफ अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में तैमूर के बिहेवियर को लेकर कहा कि वो घर में सभी पर धौंस जमाता है। सैफ ने इंटरव्यू में कहा कि उन्हें लगता है कि तैमूर के साथ थोड़ा स्ट्रिक्ट होना पड़ेगा, लेकिन उन्होंने ऐसा करना छोड़ दिया है। वे कहते हैं कि तैमूर उनका तीसरा बच्चा है और करीना का पहला, इसलिए वो तैमूर को थोड़ा बिगाड़ रही हैं।
सैफ अली खान ने ‘कॉफी विद करन’ में बताया था कि बेटे तैमूर की एक फोटो 1500 रुपए में बिकती है। सैफ की मानें तो फोटो का इतना रेट किसी सुपरस्टार का भी नहीं है। तैमूर की फोटोज महंगी बिकने की सबसे बड़ी वजह उनकी क्यूटनेस है।
सैफ ने तैमूर को लेकर एक इंटरव्यू में का था कि वो एक दिन अपने लाडले को एक्टर बनते देखना चाहते हैं। सैफ ने कहा था- किसी एक फ्राइडे को वह अपनी पहली फिल्म रिलीज करेंगे, इतना मुझे यकीन है। मैं चाहता हूं कि तैमूर एक्टर बनें। वहीं, करीना अपने बेटे को एक स्पोर्ट्सपर्सन बनाने की ख्वाहिश जता चुकी हैं।