बॉलीवुड के ये 9 सितारों की एक्टिंग का हॉलीवुड में बजता है डंका, एक नाम चौंकाने वाला!

प्रियंका चोपड़ा-
पहले ‘क्वाटीनो’ जैसे एक्शन टीवी शो और अब The Matrix Resurrections जैसी बड़ी हॉलीवुड फिल्म में एंट्री लेने वाली प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में जितनी कामयाब हैं, उतनी ही शोहरत और कामयाबी उन्हें विदेश में भी मिल रही है।

इरफान खान
बॉलीवुड के संजीदा और वर्सेटाइल एक्टर इरफान खान की हॉलीवुड में काफी डिमांड रही है। उन्होंने ‘लाइफ ऑफ पाई’, ‘द अमेजिंग स्पाइडर मैन’, ‘जुरासिक वर्ल्ड’, ‘न्यूयॉर्क आई लव यू’, ‘नेमसेक’ और ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है।

दीपिका पादुकोण
दो लगातार सालों में पांच से ज्यादा 100 करोड़ी बॉलीवुड फिल्में कर चुकी दीपिका पादुकोण की पाप्युलैरिटी भी विदेशी फिल्ममेकर्स के बीच काफी ज्यादा है। इसी लिए वो विन डीजल जैसे बड़े हॉलीवुड स्टार ने उन्हें अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म ‘ट्रिपल एक्स दी एक्सजेंडर केज’ में उन्हें शामिल किया है।

अनिल कपूर
बॉलीवुड के झकास स्टार अनिल कपूर भी हॉलीवुड में कामयाब हुए हैं। उन्होंने भी ‘मिशन इंपासिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल’ और ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ जैसी बड़ी फिलमों के अलावा टीवी शो ’24’ में काम किया है।

ऐश्वर्या रॉय बच्चन
ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या रॉय बच्चन की शोहरत हॉलीवुड में काफी ज्यादा है। उन्होंने फिल्म ‘ब्राइड इन प्रेज्युडिस’ से उन्होंने अपना हॉलीवुड डेब्यु किया। उसके बाद से वे ‘मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइस’, ‘प्रोवोक्ड’, ‘द लास्ट लोगन’ और ‘द पिंक पैंथर’ जैसे कई हॉलीवुड प्रोजेक्टस का हिस्सा बन चुकी हैं।

अनुपम खेर
बॉलीवुड के फेमस विलेन, करैक्टर एक्टर और कुछ फिल्मों में लीड रोल भी कर चुके संजीदा अभिनेता अनुपम खेर ने भी कई हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। जिसमें ‘बैंड इट लाइक बेकहम’, ‘ब्रेकअवे’, ‘सिल्वर लाइनिंग प्लेबुक’, ‘लस्ट कॉशन’ और ‘यू विल मीट टॉल डार्क स्ट्रेंजर’ काफी फेमस रहे हैं।

मलिका शहरावत
‘जिस्म’ और ‘मर्डर’ जैसी हॉट बॉलीवुड फिल्मों की ग्लैमरस एक्ट्रेस मलिका शहरावत के भी हॉलीवुड प्रोजेक्टस में काम करने की लिस्ट काफी लंबी है। जिसमें ‘द मिथ’ और ‘पॉलिटिक्स ऑफ लव’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

तब्बु
मीरा नायर की फिल्म ‘द नेमसेक’ से तब्बू ने अपना हॉलीवुड डेब्यु किया। उसके बाद वो फिल्म ‘द लाइफ ऑफ पाई’ में भी नजर आयी थीं।

निर्मत कौर
फिल्म ‘लंच बॉक्स’ से जबरदस्त डेब्यु करने वाली ‘एयरलिफ्ट’ एक्ट्रेस निर्मत कौर ने एक विदेशी टीवी शो ‘होमलैंड’ में काम किया है।

Leave a Comment