टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक की जानी-मानी एक्ट्रेस उत्तरा बाओकर कर का निधन हो गया है ! काफी समय से एक्ट्रेस बीमार चल रही थी ! इनका इलाज पुणे के एक अस्पताल में चल रहा था ! वही एक्ट्रेस ने मंगलवार को अंतिम सांसे ली थी ! रिपोर्ट के अनुसार परिवार के करीबी लोगों ने जानकारी दी कि उनका अंतिम संस्कार अगले दिन बुधवार की सुबह को किया गया था ! इस एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर में कई नेशनल अवार्ड भी जीते थे ! टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक का सफर काफी शानदार रहा था !
उत्तरा बाओकर ने इन फिल्मों में किया था शानदार काम ! फिल्म ‘तमस’ से फेमस हो एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 5 दशकों से ज्यादा कैरियर में एक्ट्रेस ने कई बॉलीवुड की फिल्मों में काम किया ! जिनमें ‘एक दिन अचानक’ , उतरायण , रूक्मावती की हवेली , द बर्निंग सीजन, दोगी , दशक और सरदारी बेगम जैसी कई फिल्मों के नाम शामिल हैं ! एक्ट्रेस में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1986 में फिल्म ‘यात्रा’ से की थी !
कई नेशनल अवार्ड से किया गया था सम्मानित
इसके बाद उन्होंने लगातार फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्में की जिनमें यह सभी बड़ी-बड़ी फिल्म शामिल है ! इसके अलावा एक्ट्रेस उत्तरा ने मशहूर टीवी शो उड़ान के जरिए सभी लोगों का दिल जीता ! इसके बाद उन्होंने अंतराल , जस्सी जैसी कोई नहीं और कशमकश जिंदगी की जैसे शानदार सीरियल की है ! इन्होंने कई नेशनल अवार्ड भी जीते हैं !
Veteran actress #UttaraBaokar passes away.
A recipient of the National Film Award for Best Supporting Actress (for Mrinal Sen's Ek Din Achanak), Uttara ji was AIR drama artist too.
Given in the thread are few of her AIR dramas. #RIP pic.twitter.com/qrjfUn3yzr
— Akashvani आकाशवाणी (@AkashvaniAIR) April 12, 2023
एक्ट्रेस उत्तरा ने मृणाल सेन की फिल्म ‘एक दिन अचानक’ के लिए बेस्ट स्पॉटिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड भी जीता ! इसके अलावा 1983 में संगीत नाटक अकैडमी पुरस्कार से भी इन्हें सम्मानित किया गया था ! एक्ट्रेस ने लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर अपने आप को काफी मजबूत महिला के रूप में चित्रित किया था ! वे थिएटर का भी काफी पॉपुलर चेहरा थीं ! उन्होंने मुख्यमंत्री, मेना गुर्जरी, गिरीश कर्नाड की तुगलक और उमराव जान जैसे कई शानदार नाटक किए और इनमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई. वह एनएसडी से ट्रेंड थीं !
Sad news for the film fraternity as veteran actress #UttaraBaokar departs at the age of 79. Her impressive career included theatre, memorable roles in #Yatra and #Tamas, and a National Film Award for her supporting act in #EkDinAchanak.
Rest in peace 🕯️🙏 pic.twitter.com/rDc10gBJaK
— Abhay Shukla (@_abhayshukla) April 13, 2023
इनके एक सहयोगी रही सुमित्रा भावे ने याद करते हुए कहा उन्होंने हमारी फिल्मों में कई तरह की महिला भूमिका निभाई और एक डिसिप्लिन अदाकारा थी ! उनका सेट पर कोई नॉनसेंस एटीट्यूड नहीं होता था ! एक्ट्रेस उत्तरा बाओकर ने अपने फिल्मी करियर में काफी शानदार छवि बनाई हुई थी ! इस महान एक्ट्रेस के चले जाने पर बॉलीवुड में काफी मातम छाया हुआ है !