बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान बीते दिन डायरेक्टर राजामौली की अपकमिंग फिल्म ट्रिपल आर (RRR) प्रमोट करने के लिए मीडिया के सामने आए थे। ट्रिपल आर जनवरी के महीने में बॉक्स ऑफिस पर आएगी, जिस कारण राजामौली (Rajamouli) इसे पूरे देश में प्रमोट कर रहे हैं। फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) भी हैं, जिस कारण बॉलीवुड दर्शकों के बीच ट्रिपल आर को लेकर काफी उत्साह बना हुआ है। अजय देवगन तो ट्रिपल आर को बॉलीवुड में प्रमोट कर ही रहे हैं और अब मेकर्स को सलमान खान (Salman Khan) का साथ भी मिल गया है।
सलमान खान फिल्म ट्रिपल आर के साथ जुड़े हुए नहीं हैं लेकिन वो राजामौली की दोस्ती की खातिर इस मूवी को प्रमोट कर रहे हैं। सलमान खान को राजामौली की बाहुबली काफी पसंद आई थी, जिसके बाद से ही दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए हैं।
जब से सलमान खान और डायरेक्टर राजामौली की दोस्ती की खबरें मीडिया में आई हैं, तभी से लोग यह कह रहे हैं कि ये दोनों जल्द किसी मेगा बजट मूवी के लिए हाथ मिला सकते हैं। इंडिया टुडे ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया है कि सलमान खान और डायरेक्टर राजामौली ने कुछ वक्त पहले एक फिल्म के सिलसिले में बात भी की थी लेकिन दोनों ने अपने बिजी शेड्यूल के चलते इस आइडिया को होल्ड पर डाल दिया है।
जहां सलमान खान टाइगर 3, पठान और बिग बॉस 15 में व्यस्त हैं तो वहीं राजामौली ट्रिपल आर रिलीज करते हुए महेश बाबू की अगली फिल्म शुरू कर देंगे। महेश बाबू की इस मूवी की अनाउंसमेंट राजामौली ने काफी समय पहले की थी। महेश बाबू स्टारर फिल्म को लेकर साउथ में काफी उत्साह है। बाहुबली सीरीज के बाद से ही दर्शक राजामौली और महेश बाबू को साथ में देखना चाहते हैं। वैसे आप सलमान खान को राजामौली के यूनिवर्स में देखना चाहते हैं या नहीं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।