भारत छोड़ लंदन में बसेंगे मुकेश अंबानी, खरीदा 49 बेडरूम वाला ये आलीशान घर, देखिए तस्वीरें…

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अब भारत के साथ-साथ लंदन में रहने वाले हैं। उन्होंने वहां 592 करोड़ रुपए में 300 एकड़ जमीन खरीदी है। उस पर बने घर में 49 बेडरूम हैं।

Mukesh Ambani New Homeअंग्रेजी अखबार मिड-डे के मुताबिक, भविष्य में मुकेश अंबानी का परिवार मुंबई और लंदन दोनों जगह पर बारी-बारी से रहेगा। मुकेश अंबानी बर्किंघमशायर में स्टोक पार्क के पास मौजूद 300 एकड़ जमीन पर आलीशान घर बना रहे हैं।

कोरोना में दूसरे घर की जरूरत महसूस हुई
मिड-डे ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि महामारी में लॉकडाउन के दौरान इस परिवार को दूसरे घर की जरूरत महसूस हुई। हालांकि, मुकेश अंबानी के पास मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर 4 लाख वर्गफीट पर एंटीलिया नाम का आलीशान मकान है। लॉकडाउन के दौरान मुकेश अंबानी के पूरे परिवार ने गुजरात के जामनगर में भी समय बिताया है। यहां उनकी रिफाइनरी भी है, जो दुनिया में सबसे बड़ी है।

Resort Stoke Park Country Club, Stoke Poges, UK - Booking.comखुली जगह में घर बनाना चाहते थे अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एक खुली जगह पर घर बनाना चाहते थे, न कि मुंबई की तरह एक टावरनुमा मकान। इसलिए पिछले साल ही नए आशियाने की तलाश शुरू कर दी गई। इस साल की शुरुआत में लंदन के बर्किंघमशायर में स्टोक पार्क में कंट्री क्लब के पास 300 एकड़ पर जमीन का सौदा किया गया। अगस्त में इस पर मकान का निर्माण भी शुरू कर दिया गया था, जो अब बनकर तैयार हो गया है।

भारत छोड़ कर परिवार के साथ यूके में शिफ्ट हो रहे हैं मुकेश अंबानी? - Kohram  Hindi Newsअंबानी की दिवाली लंदन के नए घर में मनी
सूत्र ने बताया कि आम तौर पर भारत के लोग अपने घर पर दिवाली का त्योहार मनाते हैं, लेकिन मुकेश अंबानी के परिवार ने इस साल की दिवाली लंदन के नए घर में मनाई। अगले साल के अप्रैल तक उनका परिवार लंदन शिफ्ट हो सकता है। पिछले दो-ढाई महीने से मुकेश अंबानी का परिवार लगातार मुंबई से बाहर है। इसलिए भी ये कयास लगाए जा रहे हैं।

मुकेश अंबानी ने खरीदा ब्रिटेन का आइकॉनिक स्टोक पार्क, 592 करोड़ की हुई डील  - mukesh ambani bought britain s country club stoke park for rs 592 croreAsia's Richest Man Buys Iconic English Estate for $79 Million: Photosदुनिया के 11वें सबसे अमीर बिजनेसमैन
ब्लूमबर्ग बिलेनियर की रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी इस समय दुनिया में 11वें रैंक पर सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं। उनकी नेटवर्थ 7 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है। हालांकि अभी वे 100 अरब डॉलर की लिस्ट से बाहर हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 98 अरब डॉलर है। उनके प्रमुख बिजनेस में ऑइल, केमिकल, टेलीकॉम और रिटेल शामिल हैं।

Leave a Comment