भोजपुरी एक्टर कल्लू की पत्नी शिवानी पांडे है बेहद गॉर्जियस, देखिए कल्लू के पत्नी की खूबसूरत तस्वीरें।

भोजपुरी इंडस्ट्री के अभिनेता सह गायक अरविंद अकेला उर्फ कल्लू शादी के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए हैं। कल्लू की वाइफ शिवानी पांडे दिखने में बेहद गॉर्जियस है। गत 26 जनवरी को शादी के पवित्र बंधन में बंधे कल्लू के शादी की तमाम रस्में बनारस में पूरी हुई थी।

कल्लू और शिवानी पांडेय की शादी में शिरकत करने भोजपुरी अभिनेत्री रक्षा गुप्ता, आकांक्षा दुबे और खुशबू गाजीपुरी सहित अन्य कलाकार मौजूद थे। फैंस ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कल्लू की शादी की तस्वीरें शेयर की थी।

बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री में कई खूबसूरत अभिनेत्रियों के साथ किरदार निभाने वाले कल्लू को किसी भी एक्ट्रेस पर दिल नहीं आया। लंबे वक्त से इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाने वाले कल्लू शुरू से ही चाहते थे कि शादी का फैसला उनके माता-पिता करें। इसलिए परिवार वालों ने उनकी शादी शिवानी पांडे से तय कि जो एक साधारण परिवार से ताल्लुकात रखती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरविंद अकेला उर्फ कल्लू की पत्नी शिवानी पांडे का घर यूपी के मऊ जिले के सवनी गांव में है। उनके पापा संतोष पांडे और माता नीलम पांडेय है। शिवानी का पूरा परिवार वाराणसी के बड़पटिया रोड स्थित अपने मकान में रहता है। कल्लू ने बातचीत में कहा कि पत्नी शिवानी को फिल्मों में प्रमोट करने की कोई इच्छा नहीं है।