भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द लेडी किलर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. शूटिंग के 45 दिन पूरे हो गए और भूमि ने अर्जुन के साथ अपनी कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं.

इन तस्वीरों में दोनों एक दूसरे साथ मस्ती भी करते दिखाई दे रहे हैं. पहली बार फिल्मी पर्दे पर अर्जुन कपूर के साथ भूमि पेडनेकर की जोड़ी देखने को मिलेगी.

‘द लेडी किलर’ अजय बहल द्वारा निर्देशित एक सस्पेंस ड्रामा फिल्म है. भूषण कुमार और शैलेश आर सिंह इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.

इस फोटो में जहां भूमि ब्लैक टॉप और स्कर्ट में नजर आ रही हैं तो वहीं डेनिम शर्ट और ट्राउजर में अर्जुन बेहद डैशिंग लग रहे हैं.

भूमि पेडनेकर और अर्जुन कपूर इस फोटो में एक दूसरे की आंखों में खोए दिखाई दे रहे हैं. दोनों की ये बेहद खूबसूरत तस्वीर है.

कुछ दिनों पहले भूमि पेडनेकर ने एक क्लैप बोर्ड की फोटो शेयर कर फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी साझा की थी.

इसके अलावा भी भूमिका पेडनेकर (Bhumi Pednekar) शूटिंग से फुर्सत निकालकर अपनी कुछ मस्ती करती हुए फोटो-वीडियो यहां से इंस्टाग्राम पर साझा कर चुकी हैं.