हरारे में जिम्बाब्वे औऱ बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन महमदुल्ला की 150 रनों की नायाब पारी के दम पर बांग्लादेश ने स्कोर बोर्ड पर 468 रन ठोक दिये.
हरारे में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. आठवे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे मोहम्मद महमदुल्लाह ने 150 रनों की शानदार पारी खेलकर नाबाद रहे. उन्हे 10वें विकेट के लिए तस्कीन अहमद के साथ 191 रन जोड़े.
तस्कीन अहमद ने 134 गेंदो पर 11 चौको की मदद से 75 रन बनाए. इससे पहले विकेट कीपर लिंटन दास 95 रन बनाकर आउट हुए. उन्होने 147 गेंदो का सामना करते हुए 13 चौके लगाए. दास और महमदुल्ला ने सातवें विकेट के लिए 138 रन जोड़े.
महमदुल्ला 150 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. 50वा टेस्ट खेल रहे महमदुल्ला का यह 5वा शतक है. यह उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर है. उन्होने अपनी पारी में 17 चौके और 1 छक्का लगाया.
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह सातवां मौका है जब बांग्लादेश की टीम ने 450 से अधिक का स्कोर बनाया है.