महल की तरह सजाया गया ‘मन्नत’, शहजादों की तरह होगा आर्यन खान का स्वागत, त्यौहार जैसा होगा जश्न

आर्यन खान (Aryan Khan) के घर लौटने की खुशी शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ पर भी नजर आने लगी है।

आर्यन के लौटने की खुशी में शाहरुख खान और गौरी खान ने अपने इस आशियाने को अपने लाडले के लिए बिल्कुल ऐसे ही तैयार कर लिया है, जैसी दीवाली का दिन हो। हालांकि, शाहरुख और गौरी को अपने बेटे से मिलने के लिए आज की रात और इंतजार करना है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s)

शाहरुख खान के बांद्रा, बैंडस्टैंड पर मौजूद इस बंगले ‘मन्नत’ को बेटे के आने से पहले शाहरुख और गौरी ने लाइट से पूरी तरह से सजा दिया है। यह बिल्कुल ऐसा ही दिख रहा है जैसे ‘मन्नत’ भी आर्यन का पलकें बिछाए इंतजार कर रहा हो। जब ‘मन्नत’ के बाहर ऐसी तैयारी दिख रही है तो बंगले के अंदर भी शानदार तैयारियां चल रही होंगी। आर्यन पूरे 25 दिन परिवार से दूर रहे और आज की एक रात और उन्हें जेल के अंदर ही रहना होगा।

Lighting-at-Mannat
Lighting at Mannat

छत के ऊपर कई लोग ‘मन्नत’ की सजावट में जुटे नजर आए।
Lighting at Mannat

Mannat

2 तारीख की रात जब आर्यन खान इसी घर से क्रूज़ पार्टी के लिए निकले होंगे तो उन्हें इस बात का एहसास भी नहीं होगा कि आने वाला वक्त उनके लिए किस तरह की मुसीबतें लेकर आ रहा है। हालांकि, घर वालों को उम्मीद थी कि आर्यन खान आज ही घर लौट आएंगे और कहा जा रहा था कि शाहरुख खान खुद बेटे को जेल से लाने के लिए दो गाड़ियों के साथ रवाना भी हुए थे। हालांकि, ऐसा हो न सका और बताया गया कि उन्हें आज की रात भी आर्थर रोड जेल में ही बिताना होगा।

Lighting at Mannat
Lighting at Mannat

दरअसल आर्यन के रिलीज ऑर्डर की कॉपी शाम 5:30 बजे तक आर्थर रोड जेल नहीं पहुंच पाई, इस कारण उनकी रिहाई टल गई। अब आर्यन खान को शनिवार सुबह 11 बजे के बाद रिहा किया जाएगा। नियम के मुताबिक, र‍िलीज ऑर्डर की कॉपी को 5:30 बजे तक जेल के बाहर बने बॉक्‍स में डालना होता है। हालांकि, आर्यन की रिहाई की बाकी सारी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। हाई कोर्ट से 3:30 बजे ऑर्डर कॉपी आने के बाद एनडीपीएस कोर्ट से भी रिलीज ऑर्डर जारी हो गया।

याद दिला दें कि आर्यन को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 3 तारीख की सुबह मुंबई तट पर मौजूद क्रूज पर से रेव पार्टी के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरास्त में भेजा गया था। आर्यन खान के साथ 8 अन्य लोगों को भी इस क्रूड़ से गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Comment