टीवी की फेमस सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ (Kasautii Zindagi Kay )में कोमोलिका ()Komolika का किरदार निभाने वाली कोमोलिका को शायद ही कोई भूला होगा।
कमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) रील लाइफ में भले ही निगेटिव किरदार की हों, लेकिन असल जिंदगी में वह बेहद सुलझी और सीधी हैं। बाली उम्र में शादी कर मां बनी टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस कोमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया के बेटे भी अब बड़े हो गए हैं। मां संग बेटो को देखकर शायद ही किसी को यकीन होगा कि वह मां-बेटे हैं। बेटों से उम्र का फासला मां का बेहद कम है और यही कारण है कि वह अपने बच्चों की दोस्त ज्यादा नजर आती हैं।
असल में उर्वशी ढोलकिया ने बालिग होने से बहुत पहले ही शादी कर ली थी। उनकी शादी मात्र डेढ़साल ही चली थी और इस बीच वह प्रे’ग्नेंट हो गई थीं।
उर्वशी ने 15 साल में शादी की थी और 16 साल में वह जुड़वा बेटों की मां बन गई थीं। बच्चों के जन्म के कुछ समय बाद ही उनका पति से तलाक हो गया था।
टाइम्स ऑफ इंडिंया को दिए इंटरव्यू में उर्वशी ने बताया था कि वह सिंगल मदर हैं और बच्चों की परवरिश अपने दम पर की हैं।
उर्वशी ने 16 साल की उम्र में जुड़वां बेटों क्षितिज और सागर की मां बनी थीं। उर्वशी छह साल की उम्र से कैमरा फेस करती रही हैं। ऐड फिल्मों में काम करते हुए वह टीवी शोज में काम करने लगी थीं।
उर्वशी की 42 साल की हो चुकी हैं और उनके बेटे 26 साल के हो चुके हैं। मां और बेटे के उम्र का ये फासला बेहद कम है और तीनों एक दूसरे के दोस्त नजर आते हैं।
उर्वशी के बेटे अब अपनी मां की दूसरी शादी कराना चाहते हैं। उन्होंने अपनी मां का स्ट्रगल देखा है और वह चाहते हैं कि उनकी मां अब सिंगल न रहे।