मुझे भी बोला था नंगा होने को, अगर मै उस दिन हो जाती तो आज मै भी पैसो वाली होती, एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

एक्ट्रेस नरगिस फाखरी, रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘रॉकस्टार’ में नजर आईं।

अपनी मासूमियत और एक्सेंट से वो हर दिल पर छा गईं। लोगों का मानना था कि बॉलीवुड में वो काफी आगे जाएंगी पर अफसोस की उन्हें ज्यादा फिल्मों में नहीं देखा गया। कई बार सर्जरी की सलाह से लेकर कास्टिंग काउच पर खुलकर बात कर चुकी नरगिस ने अब अपने करियर को लेकर एक बेबाक इंटरव्यू दिया है।

 

&Quot;मुझे भी बोला था नंगा होने को, अगर मै उस दिन हो जाती तो आज मै भी पैसो वाली होती&Quot; नरगिस फाखरी ने खोले कई राज
ब्रिटनी डी ला मोरा के साथ बातचीत में नरगिस ने खोले राज
पूर्व एडल्ट फिल्म स्टार ब्रिटनी डी ला मोरा के साथ बातचीत करते हुए नरगिस फाखरी ने अपने करियर की मुश्किलों के बारे में बताया। नरगिस ने कहा था कि

 

‘मैं किसी चीज की भूखी हूं? मुझे शौहरत की भूख नहीं है कि मैं न्यूड पोज दे दूं, या फिर डायरेक्टर के साथ सो जाऊं। मैंने कई मौके खो दिए क्योंकि कुछ चीजें मैंने नहीं कीं। यह दिल तोड़ने वाला है। मैं वहां टिके रहने की कोशिश कर रही हूं जहां मेरे हाई स्टैंडर्ड हैं।’

 

नरगिस फाखरी ने किए चौंकाने वाले खुलासे, कहा- लोगों की 'गंदी डिमांड' नहीं की  पूरी तो नहीं मिला काम | Nargis fakhri reveal she lost many projects in  bollywood as she did
न्यूड न होने की वजह से खोए कई प्रोजेक्ट्स
नरगिस फाखरी ने आगे कहा- ‘बहुत बुरा लगता है क्योंकि इस वजह से मेरे हाथ से कई प्रोजेक्ट्स निकल गए। इससे मुझे दुख हुआ लेकिन मैं खुद से कहती रही कि जो लोग अपने मूल्यों पर टिकेंगे वहीं जीतेंगे। खुद के प्रति ईमानदार रही और किसी को मुझे किसी चीज के लिए मनाने की जरूरत नहीं है। मेरे लिए नैतिक मूलियों से ज्यादा कुछ नहीं है

 

 

Nargis Fakhri Sought Help By Sharing Video - रणबीर कपूर की एक्ट्रेस ने  वीडियो शेयर कर मांगी मदद, कहा- तीन दिन से नहीं बदले कपड़े | Patrika News
अभिनेत्री ने आगे कहा क
‘मैं खुश हूं कि मैं बॉलीवुड में हूं क्योंकि वे इंटिमेट सीन्स नहीं करते। मॉडलिंग के दिनों में कई बार टॉपलेस और नेकेड शॉट्स के लिए पूछा गया, लेकिन मैं इन सब में कंफर्टेबल नहीं हूं।