“मेरा रिलेशन तो हजार औरतों से ..”, जब पर्सनल सवाल पर भड़के थे सलमान खान

एंटरटेनमेंट: बॉलीवुड के दबंग खानों में से एक सलमान खान को किसी भी तरह की शोहरत की कमी नहीं है.  वहीं एक्टर की प्रोफेशनल लाईफ कितनी सफल रही है वो तो सभी ने देखा हुआ है. लेकिन अगर उनकी पर्सनल लाईफ के बारे में बात करें तो वह अभी तक सिंगल हैं.  एक्टर के कई एक्ट्रेस के साथ किस्से मशहूर हैं लेकिन प्यार के मामले में एक्टर बिलकुल भी लकी साबित नहीं रहे हैं. इसके अलावा सलमान अपनी पर्सनल लाईफ के बारे में बात करना बिलकुल भी पसंद नहीं करते हैं. एक बार एक जर्नलिस्ट ने उनकी पर्सनल लाईफ से जुड़ा सवाल किया था जिसके बाद वह बुरी तरह भड़क गए थे.

हर रिश्ते को निभाया

Sangeeta Bijlani Birthday: Know About The Love Story Of Actress With Salman  Khan And Then Marriage With Cricketer Mohammad Azharuddin - Entertainment  News: Amar Ujala - Sangeeta Bijlani:सलमान खान संग होने वाली

बता दें यह किस्सा साल 1990 के समय का है. ठीक उसी समय सलमान खान का ब्रेकअप संगीता बिजलानी से हुआ था. उस समय सलमान का करियर अच्छा चल रहा था. लेकिन जिस समय संगीता उनकी ज़िन्दगी से गई उसी समय काफी परेशानी चल रही थी. लेकिन एक बार जब एक्टर से उनकी पर्सनल लाईफ को लेकर सवाल किया गया तो सलमान खान बुरी तरह चिढ गए थे. जिसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा था  ‘मेरी पर्सनल लाइफ सिर्फ मेरी है. इसमें दखल देने की इजाजत मैं किसी को भी नहीं देता. मेरा रिलेशन तो हजार औरतों से रहा होगा, लेकिन मैंने कभी किसी को अकेले नहीं छोड़ा और अपना हर रिश्ता निभाया.’

करियर पर करना चाहते थे फोकस

Salman Khan Birthday: जन्मदिन पर फैंस को रिटर्न गिफ्ट देंगे सलमान? 2024 में  उनकी 5 फिल्मों का हो सकता है एलान - Salman Khan Birthday Will Tiger 3 Actor  Give Surprise to

उसके बाद उनसे शादी को लेकर किया गया तो उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि वह कम से कम 2 साल शादी नहीं करने वाले हैं. क्योंकि उस समय वह अपना करियर बनाना चाहते थे. जानकारी के लिए बता दें सलमान खान ने साल 1990 में कई सुपरहिट फिल्में दीं, इस लिस्ट में साजन, सनम बेवफा, अंदाज अपना-अपना, बीवी नंबर वन और हम दिल दे चुके सनम फिल्में शामिल हैं.