कंगना रनोट (Kangana Ranaut) अक्सर अपनी बेबाकी के चलते चर्चा में आ जाती हैं। हाल ही में कंगना ने यह कहकर वि’वा’द पैदा कर दिया था कि भारत को ‘वास्तविक आजादी’ साल 2014 में तब मिली, जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार आई। कंगना रनोट ने 1947 में देश को मिली आजादी को ‘भी’ख’ करार दिया था। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस ने कंगना रनोट के खिलाफ एफआईआर (F’I’R) दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। इसके साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वंशजों ने भी इसे देश का अपमान बताते हुए कंगना से माफी मांगने को कहा है। वैसे, ये कोई पहली बार नहीं है, जब कंगना अपने बयानों की वजह से विवादों में आई हैं। जानते हैं कंगना रनोट के कुछ ऐसे ही बयानों के बारे में..
मैं कमर नहीं हिलाती, हड्डियां तोड़ती हूं..
कब कहा- फरवरी, 2021 में मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे ने कंगना रनोट को नाचने वाली कहा था। इस पर रिएक्ट करते हुए कंगना ने कहा था- ये जो मूर्ख है, क्या यह जानता है कि मैं दीपिका, कैटरीना या आलिया नहीं हूं। मैं इकलौती हूं, जिसने आइटम नंबर्स करने से इनकार किया। बड़े हीरो के साथ फिल्म करने से मना किया, जिन्होंने मेरे खिलाफ पूरी बॉलीवुडिया गैं’ग मैन+वीमेन बनाई। मैं राजपूत महिला हूं। मैं कमर नहीं हिलाती, ह’ड्डियां तोड़ती हूं।
आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा उद्धव ठाकरे
कब कहा – कंगना ने पिछले दिनों मुंबई की तुलना पीओके से कर दी थी जिसके बाद शि’वसेना ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। करोड़ों ऑफिस तोड़ने से तिलमिलाई कंगना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को खुलेआम चुनौती देते हुए यह बात कही थी।
कब कहा- जनवरी, 2021 में वेब सीरीज ‘तां’ड़व’ के डायरेक्टर अली अब्बास जफर के माफीनामे के खिलाफ कंगना ने यह पोस्ट की थी। हालांकि, उन्होंने इसे बाद में डिलीट कर दिया था। बाद में कंगना ने सफाई देते हुए कहा था- जो लि’ब्रु डर के मारे मम्मी की गोद में रो रहे हैं, वो ये पढ़ लें मैंने तुम्हारा सिर का’टने के लिये नहीं कहा, इतना तो मैं भी जानती हूं कि इंसे’क्ट्स या व’र्म्ज़ केलिये पे’स्टिसाय’ड चाहिए होता है।
आलिया की अपनी कोई आवाज नहीं है। उनका पूरा अस्तित्व करण जौहर की कठपुतली बनना है तो मैं उन्हें सफल नहीं मानती।
कब कहा – अपनी फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झां’सी की सफलता के बाद जब आलिया भट्ट ने इस पर कोई रिएक्शन देने से मना कर दिया था तो कंगना ने उन्हें यह बात कहते हुए खरी-खोटी सुनाई थी।
रणबीर कपूर सीरियल स्कर्ट चेसर हैं, लेकिन कोई उन्हें ‘रेपि’स्ट कहने की हिम्मत नहीं करता।
कब कहा – 9 अगस्त 2020, को कंगना के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से रणबीर कपूर के लिए ये कमेंट किया गया था। बता दें कि कंगना और उनकी बहन रंगोली भी कई बार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पर निशाना साध चुके हैं।
ये फिल्म इंडस्ट्री देशद्रोहियों से भरी है, जो सिर्फ ”दु’श्म’न के हौंसलों को बढ़ाती है।
कब कहा- 2019 में हुए पुलवामा ह’मले’ के बाद शबाना आजमी पाकिस्तान में जब परफॉर्म करने जाने वाली थीं तो कंगना ने यह बात कही थी। हालांकि, बाद में शबाना और जावेद अख्तर ने यह परफॉरमेंस कैंसिल कर दी थी। कंगना ने कहा था कि शबाना आजमी जैसे लोग टुकड़े-टुकड़े गैं’ग के साथ खड़े होते हैं। जब उरी ह’म”ले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को बैन किया गया है तो इन्हें कराची में इवेंट करने की क्या जरूरत है।
स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू, आप दोनों बी-ग्रे’ड एक्ट्रेस क्यों हो?
कब कहा- सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में छिड़ी नेपो’टिज्म और आउटसाइडर-इनसाइडर की बहस के बीच ये बात कंगना ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कही थी। कंगना ने कहा था- मुझे बॉलीवुड में रहने पर घाटा है, क्योंकि मूवी माफिया को तापसी-स्वरा जैसी कई आउटसाइडर्स मिल जाएंगी, जो कहेंगी सिर्फ कंगना को नेपो’टिज्म से परेशानी है।