Sophie Choudry Bold Photos: एक्ट्रेस सोफी चौधरी (Sophie Choudry) सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. वह अपनी बो’ल्ड फोटोज से फैंस को मदहोश करने का मौका कभी नहीं छोड़ती हैं. सौफी (Sophie Choudry Movies) अपनी फिल्मों और अदाकारी से ज्यादा बो’ल्ड फोटोज और वीडियोज को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में सोफी (Sophie Choudry Instagram) की नई फोटोज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है.
सोफी चौधरी (Sophie Choudry New Photos) अपने बो’ल्ड लुक को लेकर इंडस्ट्री में खूब मशहूर हैं. सौफी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग रखती हैं. एक्ट्रेस जब भी अपनी नई तस्वीरें इंटरनेट पर पोस्ट करती हैं, देखने वालों का तांता लग जाता है और देखने वाले मदहोश हुए फिरते हैं.
सोफी चौधरी (Sophie Choudry) लेटेस्ट फोटोज में मूव कलर की मोनोकिनी पहने दिख रही हैं. एक्ट्रेस स्वीमिंग पूल में ‘हॉ’ट पोज दे रही हैं, वहीं उन्हें देखने वाले पानी-पानी हुए जा रहे हैं. सौफी की लेटेस्ट फोटोज ने दिसंबर की सर्दी को भी छूमंतर कर दिया है.
सोफी चौधरी (Sophie Choudry Movies) ने लेटेस्ट फोटोज में सटल मेकअप कैरी किया है, साथ ही उन्होंने मोनोकिनी को रिच लुक देने के लिए नेकपीस कैरी किए हैं. डी’प कट के साथ क्ली’वे’ज को फ्लॉ’न्ट करने वाली इस मोनोकिनी में सौफी बेहद सें’सुअ’स पोज देती दिख रही हैं.
सोफी चौधरी (Sophie Choudry Instagram) की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. एक्ट्रेस के फैंस बेसब्री से उनके नए फोटोज और वीडियो का वेट करते हैं. सोफी भी अपने फैंस को कभी निराश नहीं करतीं, वह अक्सर ही अपने बोल्ड फोटोज औऱ वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.
सोफी चौधरी (Sophie Choudry Movies) के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस शादी नंबर 1, प्यार के साइड एफेक्ट्स, हे बे’बी, स्पीड और आ देखे जरा, वन्स अपऑन ए टाइम इन मुंबई दोबारा जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.