Aamir Khan confirms Yash’s KGF 2-Laal Singh Chaddha clash: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) ने मीडिया में चल रही तमाम तरह की अटकलों पर विराम लगाते हुए आखिरकार कंफर्म कर दिया है कि उनकी मचअवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) पोस्टपोन्ड नहीं हो रही है। आमिर खान ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज डेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये फिल्म पहले से तय वक्त 14 अप्रैल 2022 को ही सिनेमाघर पहुंचेगी। इसके साथ ही सुपरस्टार आमिर खान ने यश (Yash) स्टारर फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) से मिलने वाली चुनौती को भी स्वीकार कर लिया है।
दरअसल, इसी दिन कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 भी सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने वाली है। इस फिल्म का हिंदी दर्शकों को भी बेसब्री से इंतजार है। फिल्म निर्माता पहले ही ऐलान कर चुके थे कि उनकी फिल्म साल 2022 की 14 अप्रैल के दिन सिल्वर स्क्रीन पहुंचेगी। ये दिन बैसाखी का है। अब एक बार फिर ये बात पक्की हो चुकी है कि दोनों फिल्मों की भिड़ंत एक साथ बॉक्स ऑफिस पर होने वाली है।
अल्लू अर्जुन की पुष्पा की सक्सेस ने खड़ा किया था अटकलों का बाजार
बता दें कि हाल ही में सिल्वर स्क्रीन पहुंची साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा की बंपर सक्सेस की वजह से ऐसे कयास लगने लगे थे कि बॉलीवुड फिल्ममेकर्स साउथ की फिल्मों से टक्कर लेने से बचेंगी। फिल्म को मिली सफलता के बाद से ही कयास लगने लगे थे कि हो सकता है कि आमिर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी केजीएफ 2 से टक्कर लेने से बचेगी। साथ ही कोरोना काल की वजह से दोबारा थियेटर पहुंच रही फिल्में जो’खिम उठाने से बचने की कोशिश भी करेंगी। हालांकि आमिर खान के इस मेगा ऐलान से साफ हो गया है कि सुपरस्टार इस ‘दंगल’ से बचकर नहीं भागने वाले। तो क्या आप इस मेगा क्लैश को लेकर एक्साइटेड हैं। अपनी राय हमें कमेंट कर बताएं।