Animal: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दर्शकों को फिल्म बहुत पसंद आ रही हैं इसी के चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही हैं। इसी बीच फिल्म से सोशल मीडिया पर रणबीर और तृप्ति के कुछ ‘न्यू-‘ड सी’न्स’ वायरल हो गए हैं जिसके चलते विवाद शुरु हो गया है।
रणबीर और तृप्ति के न्यू=ड लीक हुए लीक-
1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म एनिमल इस वक्त खबरों में बनी हुई है। फिल्म में दिखाया गया एक्शन, बॉबी देओल की एक्टिंग, रणबीर कपूर का अंदाज और रश्मिका की कलाकारी सब कुछ दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर हर कोई फिल्म की तारीफ कर रहा है।
संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल ए रेटेड मूवी है। फिल्म में वायलेंस के कई सीन हैं। इसके अलावा तृप्ति डिमरी के साथ रणबीर कपूर का रोमांटिक सीन भी फिल्म का हाईलाइटिंग प्वाइंट बना है।
इसी बीच फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल इसके पीछे की वजह से फिल्म में दिखाए गए रणबीर और तृप्ति के न्यू-‘ड सी’न्स, जो कि हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए हैं।
Tripti dimri 😔
Animal will be the most polarized film of the year just because of the scenes
Some scenes will not go down well with some people
Don't dare to watch with family#abhiya #Animal pic.twitter.com/gdgskSTnv8
— Tanish (@tanish0508) December 1, 2023
फिल्म में दोनों के बीच बेहद बो-ल्ड सीन फिल्माया गया है, जिसने दर्शकों के होश उड़ा दिए हैं। रणबीर और तृप्ति डिमरी के बीच फिल्म में इंटीमेट सीन दिखाया गया है, जिसमें सिनेमैटिकली दोनों न्यू-ड हैं। फिल्म से वायरल हुए सीन पर यूजर्स एक्टर को काफी ट्रोल कर रहे हैं।
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल-
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल इस वक्त काफी चर्चा में है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करके रिकॉर्ड बना दिया है। साथ ही वर्ल्ड वाइड भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है। इसी के साथ फिल्म देकर दर्शक अपनी खुशी जता रहे हैं, जाहिर है कि इस फिल्म में रणबीर कपूर का अंदाज सभी को काफी पसंद आ रहा है। ‘एनिमल’ रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की साथ में पहली फिल्म है।