
राजेश खन्ना की दो बेटियां हैं। नाओमिका राजेश खन्ना की बड़ी बेटी रिंकी खन्ना की बेटी हैं।

रिंकी खन्ना की शादी बिजनेसमैन समीर सरन के साथ साल 2003 में हुई थी।

हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने अपनी बहन और भतीजी नाओमिका की ये फोटो पोस्ट की थी। उसके बाद से ही नाओमिका चर्चा में हैं।

नाओमिका के आंखों की तुलना लोग राजेश खन्ना से कर रहे हैं।

नाओमिका भारत में नहीं रहती हैं। वह लंदन से अपनी पढ़ाई कर रही हैं।

नाओमिका के बारे में जो जानकारियां मीडिया में हैं उसके मुताबिक वह भी अपने परिवार के दूसरे सदस्यों की तरह फिल्मों में आना चाहती हैं।

बता दें कि रिंकी खन्ना महज 5 सालों तक ही बॉलीवुड में रहीं। रिंकी खन्ना ने ‘प्यार में कभी कभी’ फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद वो ‘मुझे कुछ कहना है’, ‘जिस देश में गंगा रहता है’, और ‘झंकार बीट्स’ जैसी चंद फिल्मों में दिखीं।
