शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग खान (Shah Rukh Khan) पिछले दिनों से अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इसी बीच किंग खाना (Shah Rukh Khan) का एक लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस लुक में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) शर्ट लेस दिखाई दे रहे हैं. वहीं फैंस भी लगातार कमेंट कर शाहरुख (Shah Rukh Khan) के लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं फैंस के मन का उत्साह के साथ ही जिज्ञासा भी है कि क्या ये लुक शाहरुख (Shah Rukh Khan) की आने वाली फिल्म ‘पठान’ का है ?
किंग खान (Shah Rukh Khan) के फैंस के लिए बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म स्पेन की शूटिंग के लिए रवाना हो चुके हैं. जहां कि कुछ तस्वीरें दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
हालाँकि इसी बीच हाल ही में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) लंबे बालों में शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं. फैंस किंग खान (Shah Rukh Khan) के इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा- क्या बात है सर. वहीं दूसरे यूजर ने पिक पर कमेन्ट करते हुए कहा- वाह क्या नया लुक है सुपर सर. बता दें कि फिल्म 25 जनवरी साल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
View this post on Instagram
इस फिल्म के कई एक्शन सीन स्पेन में शूट किए गए हैं. फिल्म हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगू भाषा में रिलीज की जाएगी.