आज हम आपसे एक ऐसे विषय में चर्चा करेंगे जिसे सुनने और जानने के बाद आप भी हैरान तो रहे ही जाएंगे क्योंकि बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो इस 21वीं सदी में अपने आप में ही रोचक बन चुकी है तो आइए हम आपसे कुछ ऐसी पहलुओं पर चर्चा करेंगे जिससे आप भी हैरान तो होंगे.
1अगर आप कार रेस में अपने दूसरे नंबर पर चल रही एक कार को ओवरटेक किया तब आप कौनसे नंबर पर है और आप रेस में कितने नंबर पर पहुंच गए है?
उत्तर आप अगर दूसरे नंबर की कार को ओवरटेक करने के बाद आप अब खुद दूसरे नंबर पर आगए है.
2.कोई ब्यक्ति बिना सोये लगातार 20 दिनों तक कैसे चलता रह सकता है ?.
उत्तर, क्योकि वयक्ति दिन में चलता था लेकिन रात में सोया करता था.
3. ऐ बी का पिता है परन्तु बी ए का बेटा नहीं है कैसे? ऐसा कैसे संभव हो सकता है?.
उत्तर.इस सवाल को सुनकर दिमाग घूम जायेगा लेकिन इसका जबाब मुश्किल नहीं है। इसका उतर है की बी का पिता तो है लेकिन बी ए का बेटा नहीं बल्कि बेटी है.
4.एक समुंदर में एक जहाज जा रहा था और उस जहाज से एक सीढ़ी निचे लटकी हुई थी. जिसकी लंबाई लगभग 12 फिट थी. उस सीढ़ी में ऊपर चढ़ने के लिए लगभग 7 स्टिक लगाए गए थे. लेकिन कुछ देर बाद समुद्र का जल स्तर 3 फिट बढ़ गया तो सीढ़ी के कितने स्टिक पानी के अंदर चली गई?
उत्तर, एक भी सीढ़ी पानी के अंदर नहीं गई. ऐसा इसलिए क्योकि पानी के स्तर के बढ़ने के साथ जहाज भी ऊपर उठता गया.
4.लड़कियों की ऐसी कौन सी चीज है जो नहाने के बाद भी कभी गीली नहीं होती है हमेशा सूखी रहती है?
लड़की का नाम तो बस आपको कन्फुज करने के लिए था वास्तब में लड़का हो या लड़की या फिर कोई जीव हो या निर्जीव किसी की परछाई कभी नहीं गीली नहीं होती है.