IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने ट्वीटर पर अपनी शादी पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन से होने का ऐलान किया।
अपने ट्वीट में उन्होंने सुष्मिता को बेटर हाफ बताया था। इससे चर्चा शुरू हुई कि दोनों ने मालदीव में शादी की है।
लेकिन, तुरंत ही मोदी की तरफ से सफाई भी आ गई कि वे एक-दूसरे को अभी डेट कर रहे हैं। जल्द ही शादी भी करेंगे।
ललित मोदी का वह ट्वीट जिससे उनकी शादी की चर्चा शुरू हुई थी
अपने पूर्व बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से ब्रेक-अप के बाद ऐसी खबरें आईं कि बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने ललित मोदी (Lalit Modi) से शादी कर ली है, जिसकी खबर कुछ ही देर पहले आई. लेकिन कुछ ही मिनट बाद ललित मोदी ने एक और ट्वीट करके ये जानकारी दी कि हम बस एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. उन्होंने क्लियरली सोशल मीडिया पर ये लिखा है कि वो सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं. इस खबर के मीडिया में आने के बाद हर जगह खलबली मच गई.
ललित मोदी ने ट्वीट कर दिया था शादी का हिंट
ललित मोदी ने ट्वीट करते हुए पहले ये हिंट दिया था कि उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन से शादी कर ली है. उन्होंने कई सारी थ्रोबैक फोटोज भी शेयर की थीं. पोस्ट में ललित मोदी ने लिखा कि, ‘ग्लोबल टूर के बाद हम लंदन आ गए हैं. परिवार के साथ मालदीव और सर्दीनिया गया था.’ इस पोस्ट में ललित मोदी ने सुष्मिता सेन को अपनी बेटर हाफ बताया और नई जिंदगी की शुरुआत के लिए ऐसा लग रहा था कि वो काफी एक्साइटेड हैं. तस्वीरें और पोस्ट बताती हैं कि वो कितने खुश हैं.
दोनों कर रहे हैं एक-दूसरे को डेट
लेकिन पहले पोस्ट के कुछ ही मिनट बाद उन्होंने दोबारा से एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘क्लैरिटी के लिए बता दूं कि हम दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हमने अभी शादी नहीं की है. हां, लेकिन जल्द ही ऐसा कर सकते हैं.’ इश पोस्ट के साथ भी ललित मोदी ने अपने क्वालिटी टाइम की कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें ललितत मोदी और सुष्मिता सेन बेहद रोमांटिक अंदाज में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.