लोगों का भला कर मसीहा बनना सोनू सूद को पड़ रहा भारी, नहीं मिल रहा है इंडस्ट्री में काम

बॉलीवुड के शानदार अभिनेता सोनू सूद आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. सोनू सूद ने भले ही बॉलीवुड के ज्यादातर फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाया हैं. लेकिन कोरोना वायरस के आने के बाद से सोनू सूद ने गरीब लोगों का इतना ज्यादा मदद किया कि लोग इन्हें भगवान का दर्जा देने लगे. आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद ही एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे. जो बिना किसी फायदे के लोगों का मदद करते जा रहे थे और इनके इस मदद के वजह से लोगों ने इनका एक मसीहा वाला इमेज बना दिया है.

Sonu Sood Biography, Age, Education, Wife, Date of Birth

आपको बता दें कि सोनू सूद इस समय पूरे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी ज्यादा पॉपुलरटी हासिल कर चुके हैं. सोनू सूद के बढ़ते इस लोकप्रियता के पीछे इनकी बिना किसी फायदे के की जाने वाली मदत है. आपको बता दें कि सोनू सूद ने लोगों की इतनी ज्यादा मदद की कि हर कोई इन्हें इतना सम्मान देता है कि इसकी तुलना आप किसी से नहीं कर सकते हैं.

Sonu Sood COVID positive: Sonu Sood, the messiah of the poor, is also in the grip of Corona, fans praying for him- गरीबों के मसीहा सोनू सूद भी कोरोना की चपेट में

लेकिन क्या आपको पता है मसीहा वाले इमेज बनने के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में सोनू सूद को बहुत ही कम काम मिल रहा है. दरअसल, सोनू सूद ने अपने फिल्मी करियर में ज्यादातर नेगेटिव किरदार ही प्ले किया है. ऐसे में लॉकडाउन के बाद से लोगों ने इन्हें इतना ज्यादा प्यार दिया कि यह एक मसीहा के रूप में उभर गए है. जिसके बाद से बॉलीवुड में अभिनेता को नेगेटिव किरदार मिलना बंद हो गया है.

Throwback to Sonu Sood and Krish Jagurlamudi walking towards the good life | Telugu Movie News - Times of India

क्योंकि अब कोई अपने रियल हीरो को फिल्मी पर्दे पर नेगेटिव किरदार में नहीं देखना चाहेगा. इतना ही नहीं बात को खुद सोनू सूद ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था. दरअसल, सोनू सूद ने कहा था कि अब मुझे इंडस्ट्री से ऑफर आना बंद हो गया है क्योंकि मेरे मसीहा वाले छवि के वजह से मुझे अब कोई नेगेटिव किरदार में फिल्मी पर्दे पर नहीं देखना चाहेगा और यही कारण है कि मेरी स्क्रिप्टिंग में अब सुधार हो रहा है यह सब मेरे लिए काफी कुछ नया है और मुझे यह सब करके काफी मजा आने वाला है.

Leave a Comment