वनडे क्रिकेट में हुआ अजूबा, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने एक ओवर में 43 रन बनाकर रचा इतिहास, देखें VIDEO

एक ओवर में कोई बल्लेबाज अधिकतम कितने रन बना सकता है.

अगर प्रत्येक गेंद पर छक्का लगाया जाए तो पूरे ओवर में 36 रन बनेगें. क्रिकेट जगत में कई बार बल्लेबाजों में 6 गेंदो पर 6 छक्के लगाकर 36 रन बनाए हैं. लेकिन क्या 36 से भी ज्यादा रन बनाए जा सकते हैं? क्रिकेट जगत में ऐसे भी मौके आए हैं जब बल्लेबाजों ने 36 से ज्यादा रन बनाए हैं.

ऐसा ही एक कारनामा किया था न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने. उन्होने एक ओवर में इतने रन बन गए कि लिस्ट-ए क्रिकेट में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज हो गया. नॉर्दन जिले के जो कार्टर और ब्रेट हैम्पटन ने 21 वर्षीय विलियम ल्यूडिक के ओवर में 43 रन (4, 6+nb, 6+nb, 6, 1, 6, 6, 6) बनाए.

इससे पहले लिस्ट-ए क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक रन बनने का रिकॉर्ड एल्टन चिगुंबुरा के नाम था, जिन्होंने 2013 में ढाका प्रीमियर डिविजन मुकाबले में शेख जमाल क्लब की ओर से खेलते हुए आबाहनी लिमिटेड के खिलाफ अलाउद्दीन बाबू के एक ओवर में 39 रन बना डाले थे.

इस ओवर में रन बनाने की शुरुआत हैम्पटन ने की थी जब पहली गेंद अंदरूनी किनारा लेकर विकेट के पीछे चार रन के लिए चली गई. इसके बाद गेंदबाज ने अगली दोनों गेंदे नो बॉल डाल दी और बल्लेबाज ने भी मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए दोनों ही बार छक्के जड़ दिए. फिर एक और छक्का लगाने के बाद उन्होने एक रन लेकर अपनी दूसरे साथी कार्टर को स्ट्राइक दी. कार्टर ने ओवर की अंतिम तीन गेंदों को डीप मिडविकेट सीमा रेखा से बाहर भेजकर 18 रन जुटाए। इस तरह पूरे ओवर में 43 रन बने.

आपको बता दें कि लिस्ट-ए क्रिकेट में वनडे इंटरनेशनल के अलावा विभिन्न घरेलू मुकाबले शामिल होते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि वे अंतरराष्ट्रीय मैच भी लिस्ट-ए के अंतर्गत आते हैं, जिनमें खेल रही टीमों को वनडे इंटरनेशनल का दर्जा प्राप्त नहीं है.

Leave a Comment