वनडे में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाली टॉप 5 टीमें, देखें भारत-पाकिस्तान व ऑस्ट्रेलिया में कौन है आगे

क्रिकेट के खेल में हर खिलाड़ी के लिए शतक जड़ना हमेशा बड़े ही सम्मान की बात होती है।

वनडे क्रिकेट के अब तक के इतिहास में कई खिलाड़ियों ने अपने टीम के लिए शतकों का अंबार लगाया है| जैसे भारत सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने भारत के लिए, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया और क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज के लिए। इस सब के बावजूद क्या आपको पता है कि वनडे इतिहास में किस टीम के नाम सबसे ज्यादा शतक दर्ज हैं। आइए जानते हैं इस लिस्ट की टॉप-5 टीमों के बारे में जिनके नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है-

1. भारत
भारतीय टीम के नाम वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड है। भारत के 39 खिलाड़ियों ने मिलाकर इस फॉर्मेट में आजतक कुल 295 शतक जड़े हैं। जिसमें 100 से ज्यादा शतक तीन खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर (49), विराट कोहली (43) औऱ रोहित शर्मा (29) ने ही बनाये हैं।

2. ऑस्ट्रेलिया
वनडे इतिहास की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली टीमों की लिस्ट मे दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया के 49 खिलाड़ियों ने मिलकर इस फॉर्मेट में 235 शतक जड़े हैं। जिसमें रिकी पोटिंग (29), डेविड वॉर्नर (18), मार्क वॉ (18), एरॉन फिंच (17), एडम गिलक्रिस्ट (16) और स्टीव स्मिथ (11) ने मिलकर ही 100 से ज्यादा वनडे शतक जड़े हैं।

3. पाकिस्तान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं जिसके 42 खिलाड़ियों ने मिलकर अब तक वनडे क्रिकेट में 207 शतक जड़े हैं। पाकिस्तान के लिए पूर्व बल्लेबाज सईद अनवर ने सबसे ज्यादा 20 शतक जड़े हैं।

Babar Azam to marry cousin next year pakistan team captain babar azam  sexual abuse|अपनी ही कजिन बहन से शादी करेंगे PAK कप्तान Babar Azam! यौन  शोषण के लग चुके हैं आरोप| Hindiइसके अलावा 15 शतक के साथ मोहम्मद यूसुफ दूसरे और मौजूदा कप्तान बाबर आजम 13 शतक के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं।

4. वेस्टइंडीज
पहला वनडे वर्ल्ड जीतने वाली वेस्टइंडीज इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। कैरेबियाई टीम के 42 खिलाड़ियों ने मिलकर इस फ़ॉर्मेट में अब तक 188 शतक लगाए हैं। वेस्टइंडीज के लिए सबसे सबसे ज्यादा शतक के मामले में क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 25 शतक जड़े हैं। दूसरे नंबर पर महान ब्रायन लारा है, जिनके नाम 19 शतक दर्ज हैं।

5. दक्षिण अफ्रीका
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए अब तक 30 खिलाड़ियों ने मिलकर वनडे क्रिकेट में 184 शतक जड़े हैं और इस लिस्ट में अफ्रीका की टीम पांचवें पायदान पर काबिज है। साउथ अफ्रीका के लिए पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला ने सबसे ज्यादा 27 शतक जड़े हैं। एबी डी विलियर्स 25 वनडे शतक के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।

नोट: (आपको बता दें यह ऊपर दिए गये आंकड़े मई 2021 से पहले के हैं)

Leave a Comment