Salman Khan Nikhat Zareen News: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद निखत जरीन ने सलमान खान को अपनी जान बताते हुए कहा था कि अगर वह कुछ लिख दें तो दिन बन जाएगा। अब सलमान खान ने उनके लिए ट्वीट किया है।


अपने चाहने वालों के लिए हमेशा तैयार रहने वाले सलमान ने भी निखत के लिए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- निखत आपको इस गोल्ड मेडल के लिए बहुत-बहुत बधाई। साथ ही उन्होंने निखत को टैग भी किया। इस पर निखत ने भी जवाब दिया।
उन्होंने लिखा- एक फैन होने के नाते यह मेरा पसंदीदा सपना था, जो सच हो गया है। मैं कभी विश्वास नहीं कर सकती थी कि सलमान खान मेरे लिए ट्वीट करेंगे। मैं बहुत खुश हूं। मेरी जीत को खास बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं इस पल को हमेशा के लिए अपने दिल में सहेज कर रखूंगी।
बता दें कि निखत इस्तांबुल में महिला विश्व चैंपियनशिप के फ्लाइवेट (52 किग्रा) वर्ग के एकतरफा फाइनल में थाईलैंड की जिटपोंग जुटामस को 5-0 से हराकर विश्व चैंपियन बनीं। जरीन विश्व चैंपियन बनने वाली सिर्फ पांचवीं भारतीय महिला मुक्केबाज बनीं। छह बार की चैंपियन एमसी मैरीकोम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी आरएल (2006) और लेखा केसी इससे पहले खिताब जीत चुकी हैं।