व्हाइट ब्राले’ट में नम्रता मल्ला ने इंटरनेट पर लगाई आ’ग, टाइट ब्राले’ट में ब’द’न देख फैन्स हुए बेकाबू!

एंटरटेनमेंट डेस्क, Namrata Malla sets internet on fire in white bralette ।  नम्रता मल्ला ( Namrata Malla) अपने डांस से फैंस को प्रभावित करने में हमेशा सफल रहती हैं। उनका हॉट अंदाज़ उन्हें भोजपुरी सिनेमा में सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस में शुमार करती है। एक्ट्रेस न केवल अपने डांस से बल्कि अपने फैशनेबल लुक से भी सबका दिल जीत रही हैं। नम्रता मल्ला ने व्हाइट ब्रालेट मेंर सारी लाइमलाइट चुरा ली। एक्ट्रेस ने अपने अल्ट्रा-ग्लैमरस लुक से अपने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया है।  फैंस इस पर जमकर लाइक्स कॉमेन्ट कर रहे हैं ।  देखें उनका सेक्सी और बोल्ड लुक…

नम्रता मल्ला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटोशूट शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर  फायर हो गया है। इसमें एक्ट्रेस ने व्हाइट ब्रालेटपहनी हुई है। वह बेहद ग्लैमरस लग रही हैं।

नम्रता मल्ला ने इस हॉट अवतार से सबका अटेंशन अपनी तरफ खींच लिया है । उन्होंने अपने आउटफिट को नोज रिंग, कर्ली हेयर और मिनिमल मेकअप के साथ एक्सेसराइज किया।

वहीं नम्रता मल्ला इस फोटोशूट में वे एक से बढ़कर एक जबरदस्त एक्सप्रेशन दे रही हैं, इसमें उनके सेंसुअस  लुक लोगों को दीवाना बना रही हैं।

नम्रता मल्ला को लास्ट टाइम सिंगर-एक्टर खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी आइटम गीत ‘तबला’ ( Tabla ) में देखा गया था। इसे शिल्पी राज ( Shilpi Raj ) और खुद खेसारी लाल यादव  ने गाया है। इस गाने को डीके दीवाना ने लिखा है, इसमें म्यूजिक शुभम राज ने दिया है।

Leave a Comment