बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने बीते महीने आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा संग सगाई की है. लंदन वेकेशन पर राघव-परिणीति
दोनों की क्यूट जोड़ी को फैन्स ने खूब पसंद किया है. अब दोनों लंदन में वेकेशन पर गए हुए हैं.
एक फैन ने सोशल मीडिया पर दोनों के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह लंदन में सैर करते नजर आ रहे हैं.
परिणीति एक ओर पिंक स्वेटर, जीन्स, बूट्स और व्हाइट टॉप में नजर आ रही हैं तो राघव कैजुअल लुक में दिख रहे हैं.
दोनों ही लंदन के किसी रेस्त्रां में जा रहे थे, जब फैन ने इन्हें स्पॉट किया. परिणीति के चेहरे की मुस्कान बता रही है कि वह राघव संग कितनी खुश हैं.
लेकिन एक्ट्रेस और राघव दोनों ही ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं. लोगों का कहना है कि शादी से पहले इस तरह दोनों वेकेशन पर हैं.
एक यूजर ने लिखा- क्या आप दोनों शादी की शॉपिंग कर रहे हैं. सही है इंडिया नहीं तो विदेश जाकर शॉपिंग कर लो.
बता दें कि परिणीति और राघव की शादी सर्दियों में होने वाली है., दोनों राजस्थान में सात फेरे लेंगे.
कुछ दिनों पहले दोनों राजस्थान में स्पॉट हुए थे. शादी का वेन्यू देखने दोनों वहां पहुंचे थे.