शादी से पहले ही बेडरूम शेयर कर चुके हैं ये बॉलीवुड सितारे, लिस्ट में कई बड़े नाम हैं शामिल

फिल्म इंडस्ड्री काफी ग्लैमरस है और इससे जुड़े सितारे हमेशा किसी ना किसी वजह के चलते सुर्खियों में छाए रहते हैं। बॉलीवुड में कुछ ऐसी हसीनाएं जो हमेशा अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। आज हम आपसे उन एक्ट्रेसेस का जिक्र करने वाले हैं, जोकि शादी से पहले किसी और शख्स के संग लिवइन रिलेशनशिप में रह चुकी हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन-सलमान खान (Aishwarya Rai Bachchan-Salman Khan)ऐश्वर्या राय बच्चन-सलमान खान (Aishwarya Rai Bachchan-Salman Khan)
ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान का रिश्ता काफी कंट्रोवर्सियल रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जब दोनों रिश्ते में थे तो दोनों कुछ महीने लिवइन में भी थे। अब ऐश की शादी बच्चन खानदान के लाडले अभिषेक कपूर संग हो चुकी है।

बिपाशा बसु-जॉन अब्राहम (Bipasha Basu-John Abraham)बिपाशा बसु-जॉन अब्राहम (Bipasha Basu-John Abraham)
बिपाशा और जॉन काफी लम्बे समय तक साथ थे। दोनों लिवइन में भी रह चुके हैं। बिपाशा और जॉन के ब्रेकअप की खबर ने हर किसी का दिल तोड़ दिया था। अब दोनों ही अपनी-अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं।

लारा दत्ता-केली दोरजी (Lara Dutta-Kelly Dorji)लारा दत्ता-केली दोरजी (Lara Dutta-Kelly Dorji)
लारा दत्ता इन दिनों अपनी शादीशुदा लाइफ में काफी खुश हैं। शादी से पहले लारा ने केली दोरजी को डेट किया था और दोनों लिवइन में भी रह चुके हैं।

प्रियंका चोपड़ा-शाहिद कपूर (Priyanka Chopra- Shahid Kapoor)प्रियंका चोपड़ा-शाहिद कपूर (Priyanka Chopra- Shahid Kapoor)
प्रियंका और शाहिद के इश्क के चर्चे तो बहुत हुए लेकिन जब इनकम टैक्स की टीम प्रियंका के घर गई और दरवाजा शाहिद ने खोला…तब खुलासा हुआ कि दोनों लिवइन में रहने लगे हैं। अब प्रियंका की शादी निक जोनस के साथ हो चुकी है।

नेहा कक्कड-हिमांश कोहली (Neha Kakkar-Himansh Kohli)नेहा कक्कड-हिमांश कोहली (Neha Kakkar-Himansh Kohli)
नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली का रिश्ता काफी विवादों में रहा। शादी से पहले नेहा हिमांश के साथ लिवइन में थीं और दोनों अक्सर फैंस को कपल्स गोल्स भी दिया करते थे।

दीपिका पादुकोण-रणबीर कपूर (Deepika Padukone-Ranbir Kapoor)दीपिका पादुकोण-रणबीर कपूर (Deepika Padukone-Ranbir Kapoor)
दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर का रिश्ता तो पूरा फिल्मी रहा है। रणवीर से शादी करने से पहले दीपिका रणबीर के साथ थीं। दोनों लिवइन में भी रह चुके हैं।

करीना कपूर खान-शाहिद कपूर (Kareena Kapoor Khan-Shahid Kapoor)करीना कपूर खान-शाहिद कपूर (Kareena Kapoor Khan-Shahid Kapoor)
करीना कपूर और शाहिद ने भी एक-दूसरे को लम्बे समय तक डेट किया है। जब वी मेट की शूटिंग के समय ही दोनों का ब्रेकअप हो चुका था लेकिन इससे पहले दोनों काफी टाइम तक लिवइन में रहे थे।

साभार

Leave a Comment